- नदवा हाई स्कूल में उत्साह देखने लायक
धनरूआ (पटना). पटना जिले के धनरूआ प्रखंड में है नदवा ग्राम पंचायत.इस पंचायत के मुखिया शंकर कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा की गयी. जिसमें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत संबंधित ग्रामीणों ने तथा आशा कार्यकर्ता, एएनएम ,सेविका, आंगनवाड़ी, वार्ड सदस्य ,विकास मित्र, पंचायत सचिव, इंद्रिरा आवास योजना के सहायक के साथ में नदवा मुखिया शंकर कुमार की उपस्थिति में 458 आयुष्मान भारत के कार्ड वितरित किया गया. उपस्थित लोगों ने कि एक परिवार को 5 लाख रू.का चिकित्सा संभव हो सकेगा.राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना से भी चिकित्सा करवाने की व्यवस्था 30 हजार रु.की थी.उसका हश्र लोगों ने देखा है. खुदा न करें कि आयुष्मान का हाल भी वैसा ही हो जाए?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें