नयी दिल्ली, 30 मई, मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज यहां ‘भारत बचाओ आंदोलन’ के तहत विरोध प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद्र यादव के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आंदोलन के दौरान यहां संगठन के मुख्यालय से संसद भवन की तरफ कूच किया लेकिन उन्हें बीच में ही रोक दिया गया। उत्तेजित कार्यकर्ताओं ने जब जबरन पुलिस अवरोधकों को पार करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और श्री यादव के साथ कार्यकर्ताओं को बसों में बिठाकर संसद मार्ग थाने ले गयी। संगठन के प्रवक्ता अम्बरीष रंजन पांडे ने बताया कि पुलिस ने श्री यादव तथा उपाध्यक्ष श्रीनिवास बीवी सहित एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है और सभी को संसद भवन थाने में रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें की और कई युवाओं के साथ हाथापायी भी की। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। युवक कांग्रेस ने 26 मई को मोदी सरकार के चार साल पूरे होने को ‘विश्वासघात’ दिवस के रूप में मनाया था और विरोध प्रदर्शन किया था उस दिन भी पुलिस ने श्री यादव सहित कई कार्यकर्ताओं को दिनभर थाने में रखा था।
बुधवार, 30 मई 2018
‘भारत बचाओ आंदोलन’ में युवक कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें