अगले सभी चुनाव में भाजपा की हार निश्चित : तेजस्वी प्रसाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 मई 2018

अगले सभी चुनाव में भाजपा की हार निश्चित : तेजस्वी प्रसाद

bjp-defeat-starts-tejashwi-yadav
पटना 19 मई, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री बी. एस. येद्दियुरप्पा के इस्तीफे को सत्य की जीत बताया और दावा किया कि एकजुट विपक्ष के समक्ष अगले सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार निश्चित है।  श्री यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कर्नाटक में जोर जबर्दस्ती कर तानाशाही तरीके से वहां के मुख्यमंत्री ने शपथ ली थी। सर्वोच्च न्यायालय ने बहुमत साबित करने के लिए येद्दियुरप्पा सरकार को दिये गये पंद्रह दिन की मोहलत को कम करके एक दिन कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि कर्नाटक में बहुमत का आंकड़ा कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) के साथ है जो श्री येद्दियुरप्पा के इस्तीफे से स्पष्ट हो गया।  राजद नेता ने विधानसभा में राष्ट्रगान से पूर्व ही भाजपा विधायकों के सदन छोड़ने को देश का अपमान बताया और कहा कि देशभक्ति का प्रमाणपत्र बांटने वाले राष्ट्रगान में शामिल नहीं हुए जो दर्शाता है कि उनमें कितना राष्ट्रप्रेम है। राष्ट्रगान को छोड़कर जाना यह साबित करता है कि उनमें कितनी राष्ट्रभक्ति है और राष्ट्रप्रेम कितना ज्यादा। ऐसे लोगों ने चोर दरवाजे से सरकार बनाई और आज उसी दरवाजे से उन्हें बाहर निकलना पड़ा। इससे यह प्रमाणित होता है कि सत्य की जीत तथा झूठ बोलने वाले और भ्रम फैलाने वालों की हार हुई है।  श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र में झूठ बोलने वालों की हमेशा हार होती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के एकजुट होकर सामने आने से भाजपा को शिकस्त मिली है। आज से भाजपा के हार की शुरुआत हो चुकी है। वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा और उनके सहयोगी हारने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस तरह एकजुट हो रहा है उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश संविधान से चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: