आयुक्त संपप्र दुमका की अध्यक्षता में बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ धाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मई 2018

आयुक्त संपप्र दुमका की अध्यक्षता में बैद्यनाथधाम व बासुकिनाथ धाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की बैठक

dc-take-meeting-for-basukinath-development
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) संताल परगना के आयुक्त डाॅ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में दिन बुधवार 30 मई 18 को बाबा बैद्यनाथधाम एवं बासुकिनाथ धाम तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के सफल आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। आयुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान बाबाधाम एवं बासुकिनाथधाम आने वाले श्रद्धालु यहां की सुविधाओं को देखकर लौटने के उपरांत इसकी चर्चा करंे तथा एक अच्छा संदेष यहां से लेकर जायें। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला के दौरान लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेषानी ना हो इसका ध्यान रखा जाय। बाबाधाम एवं बासुकिनाधाम में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर आवासन की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा, शौचालय की व्यवस्था पर विषेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में और भी  कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की गई।  बैठक में देवघर स्थित शिवगंगा के चारों  ओर 6 हाई मास्ट लाईट लगाने का निर्णय लिया गया। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एसी, जनरेटर, विद्युत संबंधी आवश्यक कार्य, फुटओवर ब्रिज की मरम्मती, सभी मंदिरों की रंगाई-पुताई एवं अन्य आवश्यक महत्वपूर्ण कार्य की स्वीकृति दी गई। मंदिर, प्रशासनिक भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं एलईडी टीवी की मरम्मती करने की स्वीकृति दी गई। मंदिर परिसर स्थित रैम्प की मरम्मती तथा संस्कार मंडप के दोनों तलों में श्रद्धालुओं के लिए 20 एयरकुलर क्रय करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में बाबाधाम मंदिर कर्मियों के अंशदान एवं मंदिर के अंशदान की राशि को ईपीएफ में जमा करने की स्वीकृति, मंदिर कर्मियों के वेतन में वृद्धि के संबंध में विचार विमर्श किया गया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य प्रारंभ हो चुका है। बाबाधाम मंदिर परिसर में वर्षों पूराने लगे 16 दानपेटी को हटाकर नया दानपेटी लगाया गया। जलसार तालाब की साफ-सफाई, जलकुंभी, बोल्डर पिचिंग एवं सौन्दर्यीकरण का निर्णय लिया गया। गमाली पूजा के अवसर पर कराए गए कार्यों के भुगतान एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा मंदिर में कराए गए महाश्रृंगार में हुए खर्च हेतु अनुमानित राशि के भुगतान की स्वीकृति दी गई। मंदिर परिसर, जलसार पंप हाउस, शिवगंगा पंप हाउस, मानसिंघी पंप हाउस एवं सभी पंप हाउस से मंदिर तक आने वाले पाइप लाइन की मरम्मती के साथ मंदिर परिसर, संस्कार मंडप, उमा भवन फुटओवर ब्रिज में लगे प्लंबरिंग इत्यादि कार्य कराने की स्वीकृति दी गई।  बैठक में बासुुुकिनाथधाम में श्रावणी मेला के दौरान मंदिर परिसर में एलईडी स्ट्रीप लाईट लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बासुकिनाथ में 1000 क्षमता के 2 टेन्ट सिटी एवं हंसडीहा में 200 क्षमता के 1 टेन्ट सिटी का निर्माण का निर्णय लिया गया। श्रावणी मेला के दौरान पुलिस कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 250 बेड वाले टेन्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा। बासुकिनाथधाम मंदिर के लिए एम्बुलेंस क्रय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। साथ ही वीआईपी अस्थाई गेस्टहाउस का निर्माण, 20 बेड के अस्थाई अस्पताल के निर्माण पर विचार विमर्ष किया गया। बैठक में कोषागार में बासुकिनाथधाम मंदिर में अर्पित बहुमुल्य सामग्रियों यथा सोना चांदी को गलाकर सिक्के के रूप में विक्रय के प्रस्ताव को उच्चतर निर्णय हेतु वित्त विभाग को भेजने पर विमर्ष किया गया। बासुकिनाथधाम में पूरे मेला क्षेत्र के निगरानी के लिए 100 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
आयुक्त ने कहा कि बाबाधाम एवं बासुकिनाथधाम में श्रद्धालु जलार्पण के उपरांत बाजार में भोजन करते हैं। इस दौरान उन्हें कई बार खराब खाना भी दुकानदारों द्वारा परोस दिया जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए श्रावणी मेला के दौरान फुड लैब इन्सपेक्टर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी ताकि श्रद्धालुओं को गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री मिल सके। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान परिसदन में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था की जाय। इस दौरान आयुक्त डाॅ0 प्रदीप कुमार के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेष झा, दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार, देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, दुमका के पुलिस अधीक्षक किशोर कौषल, देवघर के पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के साथ संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: