अप्रैल में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ के पार होना उपलब्धि : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 मई 2018

अप्रैल में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ के पार होना उपलब्धि : जेटली

gst-collection-achievement-jaitley
नयी दिल्ली , एक मई, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अप्रैल महीने में माल एवं सेवा कर ( जीएसटी ) के जरिये राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच जाने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि इससे आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने की पुष्टि होती है। सरकार को इस साल अप्रैल महीने में जीएसटी के जरिये 1.03 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। इस स्तर पर राजस्व संग्रह के पहुंचने से नई प्रणाली के स्थिर होने का संकेत मिलता है। जीएसटी को पिछले साल एक जुलाई से लागू किया गया।  वित्त वर्ष 2017-18 में जीएसटी से कुल मिलाकर 7.41 लाख करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ। मार्च में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 89,264 करोड़ रुपये रहा।  जेटली ने ट्वीट किया , ‘‘ अप्रैल में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक होना महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ने की पुष्टि होती है जिसके बारे में अन्य रिपोर्टों में कहा जा रहा है।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बेहतर आर्थिक माहौल , ई - वे बिल और बेहतर जीएसटी अनुपालन से अप्रत्यक्ष कर संग्रह में सकारात्मक चलन आगे भी जारी रहेगा। वित्त मंत्रालय ने इससे पहले दिन में जारी बयान में कहा , ‘‘ कुल सकल जीएसटी राजस्व संग्रह अप्रैल 2018 में 1,03,458 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 18,652 करोड़ रुपये , एसजीएसटी 25,074 करोड़ रुपये , आईजीएसटी 50,548 करोड़ रुपये ( इसमें 21,246 करोड़ रुपये आयात से प्राप्त राजस्व शामिल ) हैं। इसमें उपकर 8,554 करोड़ रुपये है जिसमें आयात से प्राप्त 702 करोड़ रुपये शामिल हैं। जीएसटी संग्रह में वृद्धि अर्थव्यवस्था में तेजी और बेहतर अनुपालन को बताती है। 

हालांकि, सामान्य तौर पर यह देखा जाता है कि वित्त वर्ष के अंतिम महीने में लोग पिछले महीने के बकाये का भी भुगतान करने की कोशिश करते हैं और इसीलिए अप्रैल 2018 के राजस्व को भविष्य के लिये प्रवृत्ति नहीं माना जा सकता। बयान में कहा गया है, अप्रैल 2018 में निपटान के बाद केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों की कुल राजस्व प्राप्ति केंद्रीय जीएसटी के रूप में 32,493 करोड़ रुपये तथा राज्य जीएसटी के रूप में 40,257 करोड़ रुपये रही। मार्च के लिये जहां तक जीएसटीआर 3 बी रिटर्न की संख्या का सवाल है , 30 अप्रैल तक कुल 69.5 प्रतिशत ने रिटर्न फाइल किये। कुल 87.12 लाख के मुकाबले 60.47 लाख ने मार्च के लिये रिटर्न फाइल किये। 
कंपोजिशन योजना अपनाने वाले कुल 19.31 लाख कारोबारियों में से 11.47 लाख ने जीएसटीआर -4 दाखिल किये और कुल 579 करोड़ रुपये कर का भुगतान किया। यह 1.03 लाख करोड़ रुपये के कुल जीएसटी संग्रह में शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: