फुलपरास/मधुबनी (रूपेश कुमार) 30 मई अनुमंडल मुख्यालय के एक मात्र विस्वसनीय संस्था संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के बच्चों के साथ साथ अगल बगल के इलाकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।मधुबनी जिले के इस देहाती इलाकों में विगत कुछ वर्ष पहले से ही फुलपरास गाँव मे ग्लोबल शिक्षा व्यबस्था लागू कराने के लिए एक अथक प्रयास का अनोखा परिणाम आया मंगलवार को आया। आपको बता दें कि अनुमंडल क्षेत्र के एक मात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल से सी.वी.एस.ई. दसवीं बोर्ड में शामिल कुल 170 छात्राओं का परिणाम शत प्रतिशत सफल रहा।सभी 117 छात्रों में 86 ने प्रथम श्रेणी 53 छात्राओं में 32 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की।इस विद्यालय से सम्मलित छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त किया।इस विद्यालय के परिणाम में बेटियां बेटों से कहीं भी कम नहीं दिखी।विद्यालय टॉपर में 473 अंको के साथ 94.6% प्रतिशत लाकर तन्नू सिंह व अनिशा घोष संयुक्त रूप से विद्यालय टॉपर रहीं।जबकि 470 अंको के साथ 94% प्रतिशत लाकर अंकुश सर्राफा सेकंड टॉपर रहा।तथा 469 अंको के साथ 93.8%प्रतिशत लाकर थर्ड टॉपर रहीं।
क्या कहते हैं विद्यालय के टॉपर :-
तन्नू सिंह व अनिशा घोष ने कहीं की इस ग्रामीण इलाकों में इस सपनों को हक्कीकत में बदलने का सारा श्रेय विद्यालय के निदेशक डॉ. विजय रंजन एवं उनके पूरी टीम को देते हैं।साथ ही कहते हैं कि इस सफलता में माता-पिता के साथ साथ गुरुजनों का काफी सराहनीय पहल रहा ।
क्या कहते हैं विद्यालय के निदेशक :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें