भोपाल, एक मई, मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि मेरी भूख किसी पद की नहीं है और न ही मैं प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हूं। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस 15 साल से सत्ता में वापसी की राह देख रही है। एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पिछले पांच दिन में बहुत सारे साक्षात्कारों में यह स्पष्ट किया है कि आज मेरी भूख किसी पद की नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी भूख है कि मध्य प्रदेश में कैसे कांग्रेस की सरकार आये और प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे।’’ कमलनाथ से सवाल किया गया था कि कई साल से आपका नाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की दावेदारी के लिए सुन रहे हैं। यदि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आती है तो क्या आप मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रश्न किसी व्यक्ति का नहीं है। आज प्रश्न मध्य प्रदेश के भविष्य का है।’’
मंगलवार, 1 मई 2018
मेरी भूख किसी पद की नहीं है : कमलनाथ
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें