मेरी भूख किसी पद की नहीं है : कमलनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 मई 2018

मेरी भूख किसी पद की नहीं है : कमलनाथ

i-m-not-hunger-for-post-kamalnath
भोपाल, एक मई, मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि मेरी भूख किसी पद की नहीं है और न ही मैं प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में हूं। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस 15 साल से सत्ता में वापसी की राह देख रही है। एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पिछले पांच दिन में बहुत सारे साक्षात्कारों में यह स्पष्ट किया है कि आज मेरी भूख किसी पद की नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी भूख है कि मध्य प्रदेश में कैसे कांग्रेस की सरकार आये और प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे।’’ कमलनाथ से सवाल किया गया था कि कई साल से आपका नाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की दावेदारी के लिए सुन रहे हैं। यदि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आती है तो क्या आप मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रश्न किसी व्यक्ति का नहीं है। आज प्रश्न मध्य प्रदेश के भविष्य का है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: