झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 मई 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में किसानों को केसीसी कार्ड का किया वितरण
  • कांग्रेस सरकार के शासनकाल मे किसानों का जमकर हुआ शोषण- शांतिलाल बिलवाल
  • भाजपा सरकार किसानों की सरकार- मनोहर सेठिया
  • ऋणों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ लेने- गौरसिंह वसुनिया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की सरकार किसानों की हितैषी सरकार है और किसानों के सर्वागिण उत्थान एवं उसके जीवनस्तर एवं आर्थिक स्थिति को मजबुत बनाने के लिये शिवराजसिंह सरकार ने जो किसान हितैषी कदम उठाये है उससे जहां किसानों में उत्साह एवं उंमंग हे वही प्रदेश भी खाद्य उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश बन चुका है । कांग्रेस के शासनकाल में सोसायेईटियो द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज की भारी भरकम रकम वसूल करके किसानों को लूटने का ही काम किया । जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है सहकारी समितियों के माध्यम से अब किसानों को शून्य प्रतिशत की दर से ब्याज अर्थात बिना ब्याज के कर्जा दिया जारहा है । सरकार ने अब तो यहां तक सुविधा दे दी है कि मूलधन का आधा ऋण जमा करने पर  कई बरसों का व्याज मापफ करके फिर से उस किसान को  ऋण सुविधा दी जारही है । किसानों का कल्याण ही हमारी भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय है  । उक्त विचार कृषि उपज मंडी प्ररिसर में जिला सहकारी केन्द्र बैंक के माध्यम से आयोजित  मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना के तहत  रूपे  केसीसी कार्ड वितरण के लिये आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने व्यक्त किये । श्री बिलवाल के अनुसार .रुपे के. सी. सी. कार्ड का जो वितरण किया गया , यह एक एटीएम कार्ड जैसा कार्ड रहेगा । जिससे किसान कोई भी एटीएम केंद्र से राशि का आहरण कर सकेगा । अब किसानों को सोसायटी केंद्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । उन्होने किसानोे से कहा कि  आप ही बताओ विकास करने वाली सरकार कौन सी है 18 प्रतिशत ब्याज दर वाली लुटेरी कॉंग्रेस सरकार  या मात्र शून्य प्रतिशत अर्थात बना व्याज दर के साथ साथ कई वर्षो का ब्याज माफ करने वाली भाजपा सरकार फैसला आपके हाथ मे है । जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया , भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, बैक महा प्रबंधक पीएन यादव,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, मंडी उपाध्यक्ष बहादुर हटिला , ढेकल सोसायटी अध्यक्ष लाला गुण्डिया,वरिष्ठ नेता रामचन्द्र भाबोर, राधू राठौर, मा. राधू भूरिया ,दौलत भावसार के अलावा सहकारिता विभाग एवं बैंक कर्मचारीगण एवं बडी संख्या में किसान उपस्थित थे । दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार को किसानों की सरकार बताते हुए कहा कि ऋणों के निपटारे के लिए मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 15 जून तय की गई है। किसान आगामी 15 जून तक अपने बकाया ऋण के मूलधन की 50 प्रतिशत राशि जमा करके इस योजना का लाभ ले सकेगें। इस योजना के अनुसार लाभ लेने के लिए कृषक द्वारा मूलधन की 50 प्रतिशत राशि को 15 जून तक एक मुश्त अथवा किश्तों में जमा कराना होगा। कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकाई जाएगी। उसी दिन कृषक को इस राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन नकद ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा। साथ ही उस दिनांक को खाते में शेष बकाया ब्याज की पूरी राशि माफ कर दी जाएगी।कृषक को नवीन ऋण मान के अंतर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर वस्तुऋण के रूप में उपलब्ध दिया जाएगा।श्री सेठिया ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा सहकारी समिति द्वारा शून्य प्रतिशत की दर पर लोन दिये जाने की योजना का जिक्र करते हुए इसे किसानों के समग्र उत्थान का प्रकल्प बताया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने कहा कि मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चैहानने किसानों के हित में प्रदेश एवं जिले के प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना लागू की गई है। किसान आगामी 15 जून तक अपने बकाया ऋण के मूलधन की 50 प्रतिशत राशि जमा कर इस योजना का लाभ ले सकेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिये कृषक द्वारा बकाया मूलधन की 50 प्रतिशत राशि को 15 जून तक एक मुश्त अथवा किश्तों में जमा कराना होगा। इसके बाद निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा। कृषक द्वारा जिस दिनांक को शेष आधे मूलधन की राशि चुकाई जायेगी, उसी दिन कृषक को इस राशि के बराबर का शून्य प्रतिशत ब्याज का नवीन नगद ऋण स्वीकृत कर दिया जायेगा। साथ ही उस दिनांक को खाते में शेष बकाया ब्याज की पूरी राशि माफ कर दी जायेगी। कृषक को नवीन ऋण मान के अन्तर्गत उपलब्ध शेष साख सीमा का अतिरिक्त ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज पर वस्तु ऋण के रूप में उपलब्ध होगा। श्री वसुनिया ने बताया कि योजना में सम्मिलित होने वाले कृषकों को ख्ररीफ 2018 सीजन में नगद ऋण की मात्रा आधे मूलधन राशि से अधिक नहीं होगी। विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया द्वारा इस अवसर पर किसानों को केसीसी(एटीएम) कार्ड का वितरण किया गया 

भाजपा नगर मंडल के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, पार्टी की रीति नीति के अनुरूप् दायित्व के निर्वाह करने की अपेक्षा की गई ।

झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी झाबुआ के जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया की सहमति से नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा द्वारा  नगर मंडल के कार्यो को सक्रियता प्रदान करने तथा आगामी विधानसभा एवं लोक सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए नगर भाजपा मंडल झाबुआ मे नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की गई है । तदनुसार 6 उपाध्यक्ष बनाये गये है  जिसमें महेन्द्र मोनू भूरिया, गुलरेज गोलु कुर्रेशी,श्रीमती संगीता महेन्द्र पंवार, श्रीमती शोभाराकेश कटारा, मितेश गादिया  एवं अंकुर पाठक को उपाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया है । वही भूपेश सिंगोड  एवं हेमेन्द्र नाना राठौर को  महामंत्री का दायित्व सौपा गया है । 4 मंत्री नियुक्त किये है  जिसमें  महेश वर्मा, अतीक भाबोर, कार्तिक हटिला,श्रीमती मीनु दीप्तिन मकवाना एवं लोकेन्द्र कहार को जिम्मेवारी सौपी गई है । नगर मंडल के कोषाध्यक्ष का दायित्व पूर्वेश कटारिया को सौपा गया है तथा राकेश वर्मा को नगर मंडल का कार्यालय मंत्री नियुक्त किया गया । सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, शैलेष दुबे, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, अल्प संख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष जुनेदखान, आईटी प्रकोष्ठ संयोजक सौरभ जायसवाल, इरशाद कुरेशी, आदि ने बधाईया दी है । नव नियुक्त पदाधिकारियों का जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा पुष्पमालायें पहिना कर स्वागत किया गया तथा उनसे अपेक्षा की गई कि सभी पदाधिकारी भाजपा की रीति- नीति के अनुसार अपने  दायित्वों का निर्वाह करके भाजपा को नगर मंडल में अधिक से अधिक लोगों के विश्वास का प्रतिक बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें ।

जिले एव ंविधानसभा क्षेत्र के लिये विकास यात्रा प्रभारियों की नियुक्ति की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मंत्री पण्डित महेन्द्र तिवारी से  प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा जिले में संचालित हो रही विकास यात्रा के प्रभारी नियुक्त किये गए हैं । जिला प्रभारी प्रफुल्ल गादिया ,जिला महामंत्री को बनाया गया । वही झाबुआ विधानसभा के प्रभारी ओपी राय जिला उपाध्यक्ष रहेगें, थांदला विधानसभा के प्रभारी फकीरचन्द्र राठौर जिला उपाध्यक्ष एवं पेटलावद विधानसभा के लिये हेमंत भटट् का े प्रभारी बनाया गया है।ये  नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है ।

विकास यात्रा के दौरान विधायक बिलवाल ने दी कई सौगाते, विधायक निधि से खेल मेदान के लिये दिये 2 लाख रूपये

jhabua news
झाबुआ । जिले भर मेे चल रही विकासयात्रा में क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल गा्रमीण अंचलों में भ्रमण करके लोगों की समस्याओं एवं परेशानियों से रूबरू होकर उनका निराकरण कर रहे है । रविवार को विधायक बिलवाल ने पिटोल में अपने भ्रमण के दौरान 51 हितग्राहियों को भू अधिकार के पट्टो का वितरण किया । ये गा्रमीण पिछले कई बरसों से पट्टे के लिये परेशान हो रहे थे उन्हे जब विधायक ने भू अधिकार के पट्टे दिये तो उनके चेहरे प्रसन्नत से खिल उठे । इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल ने पिटोल में विधायक निधि से 2 लाख रुपयों की राशि खेल मैदान के लिये देने की करतल घ्वनि के बीच घोषणा की ।तथा कहा कि हर पंचायत , हर गांव, हर फलिये का किया है विकास और आगे भी विकास ही करेंगे ! गा्रम भोयरा मे विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री बिलवाल द्वारा गा्रम भोयरा में 11 महिला हितगा्रहियों को निशुल्क कनेक्शन का वितरण भी किया । महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होने भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा दी जारही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया । विकास यात्रा में विधायक ने गा्रम भोयरा, छोटी ढेकल, पिटोल ,होकर भिमफलिया पहूंची । यात्रा के दौरान पिटोल में विद्युत की समस्या का तुरंत समाधान करते हुए लाईन मेन को बुलवा बिजली की समस्या का निदान किया । वही गा्रम छोटी ढेकल में में बंद हेंड पंप को मेकेनिक बुलवाकर उसे चालू करवा कर पेय जल की समस्या का निदान किया। विकास यात्रा मे विधायक श्री बिलवाल हर गा्रम पंचायत में माताओं बहनो ओर भाइयो से रूबरू हो रहे हैं तथा किये गये विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए केंद्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है । इस अवसर पर पर भोयरा सरपंच बरमा कटारा,छोटी ढेकल सरपंच जवानसिंह जी,वरिष्ठ नेता मैजिया कटारा, मंडी उपाध्यक्ष बहादुर हटिला वरिष्ठ नेता ठाकुर महेंद्रसिंह, बलवन मेड़ा, मकना भाई, बाबू भाई,  युवा नेता प्रतीक शाह, सुमेर बबेरिया, रामु बबेरिया राधू भूरिया अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजनान्तर्गत आयोजित षिविर मे
  • किसानो को 50 प्रतिषत ऋण जमा करने पर पूरा ब्याज माफ  संबंधी जानकारी दी गई एवं रूपे केसीसी कार्ड वितरण किये गये

jhabua news
झाबुआ । दिनांक 20.5.2018 को स्थानीय कृषि उपज मण्डी प्रांगण मे मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजनान्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या झाबुआ एवं संबंद्ध आदिम जाति सेवा सहकारी समिति द्वारा षिविर आयोजित किया गया ।  सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया ।  कार्यक्रम मे मुख्य रूप से झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोहर सेठिया, बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसूनिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार, बैंक उपाध्यक्ष श्री भारचन्द्र भूरिया संचालक श्री संजय श्रीवास, गणेष प्रजापत, कर्णसिह राठौर, राधेष्याम राठौर, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव, उप संचालक कृषि श्री जी.एस.त्रिवेदी, श्री रामचन्द्र भाभोर, संस्था अध्यक्ष श्रीमती कमलीबाई भुरिया,श्री लाला गुण्डिया, नडिया गुण्डिया, श्रीमती झीतरीबाई, श्री यषवंतसिंह नायक, श्रीमती कर्मा भाभोर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मयूरी चैहान, बहादुर हटिला उपस्थित थे ।  षिविर मे सर्वप्रथम बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यादव द्वारा मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, रूपे केसीसी कार्ड वितरण, मोबाईल एटीएम एवं अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को दी गई । झाबुआ क्षैत्र के विधायक श्री शांतिलालजी बिलवाल द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री षिवराजसिंहजी चैहान द्वारा किसानों के हित मे 0 प्रतिषत ब्याज पर ऋण की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, एवं अन्य कृषि आधारित व्यवस्थाएं की जाकर म.प्र. को दिल्ली मे कृषि कर्मण्य अवार्ड से सम्मानित किया गया ।  ये सम्मान किसानो की मेहनत से प्राप्त होने से हमारे द्वारा गांव-गांव जाकर किसानो का सम्मान किया गया । किसान समय पर पंजीयन कराये एवं योजनाओंका लाभ प्राप्त करे । सरकार द्वारा आयुष योजनान्तर्गत बीमा किया जा रहा है, जिससे अन्य प्रदेष मे ईलाज हेतु सहायता प्रदान की जा रही है । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोहर सेठिया द्वारा कहा शासन द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने हेतु कई योजनायें चला रही है ।  पुराना कर्ज आधा जमाकर पूरा ब्याज माफ किया जा रहा है । गतवर्ष के गेहूं के विक्रय पर 200/- प्रति क्विंटल के मान से राषि आपके खाते मे सरकार ने जमा कराई है । असंगठित मजदूर संगठन योजना प्रारंभ की जा रही है, जिसके बहुत से लाभ है । बैंक अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसूनिया द्वारा कहा कि जब कांगे्रस की सरकार थी जब किसानों को 17 प्रतिषत ब्याज पर ऋण प्राप्त हो रहा था और आज भाजपा की सरकार 0 प्रतिषत ब्याज पर ऋण प्रदान कर रही है, जिससे खेती को लाभ का ध्ंाधा बनाने का माननीय मुख्यमंत्रीजी का सपना साकार हो रहा है । शासन की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का किसान को अधिक से अधिक फायदा मिले, इसके लिये यह कैम्प लगाया गया है । किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं आने दी जायेगी, किसानों की हर समस्या का निदान किया जायेगा । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलतजी भावसार द्वारा कहा कि भाजपा की सरकार 0 प्रतिषत ब्याज पर ऋण प्रदाय कर किसानों को लाभ प्रदान कर रही है ।  50 प्रतिषत ऋण जमाकर पूरे ब्याज की माफी की जा रही है । म.प्र.सरकार की 165 जनकल्याणकारी योजनाएं आपके हित की चल रही है, उसका भरपूर लाभ लीजिये एवं अपना व प्रदेष का विकास कीजियें । उप संचालक श्री त्रिवेदी द्वारा कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ बैंक एवं संबंद्ध सहकारी समितियों के माध्यम से प्राप्त करें ।  सहकारी बैंक के प्रति किसानों की गहरी आस्था है । बैंक के रूपे केसीसी कार्ड से आपमे मितव्ययीता आयेंगी एवं आपकी बचत भी होगी । कार्यक्रम मे मीडियाकर्मी/पत्रकारगण, बैंक प्र.का.कार्यालय, शाखाएं एवं समितियो के कर्मचारीगण सहित काफी संख्या मे किसान उपस्थित थे ।  कार्यक्रम का संचालन श्री राजेष राठौर द्वारा किया गया एवं आभार श्री मनोज कोठारी द्वारा माना गया ।

नन्हें बच्चों ने किया अपनी प्रतिभा का मंच पर खुलकर प्रदर्षन, दर्षकों को किया आनंदित, पुरस्कार प्रदान किए गए

jhabua news
झाबुआ। शहर के डीआरपी लाईन स्थित ट्राफिक गार्ड में प्रति शनिवार की तरह बीते शनिवार को अभिव्यक्ति मंच का सफलतम कार्यक्रम हुआ। जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित अभिभावकों एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अत्यधिक आनंद किया। बाद अतिथियों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 15 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। शुभारंभ रचना परमार द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वागत उद्बोधन संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती स¨नी ने दिया। बाद बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक आदि की प्रस्तुतियां देकर दर्षकों की तालियां बटोरी। निर्णायक के रूप में सुनील सक्सेना एवं प्रकाश च©हान उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष स््रप से पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन ने भी सहभागिता की।

ये रहे विजेता
अभिव्यक्ति मंच कार्यक्रम में प्रथम त्रिशाला पुरी रही। द्वितीय स्थान दिशा इसरानी एवं तृतीय स्थान आराध्या पाटीदार ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्र¨त्साहन पुरस्कार रिðिमा ललवानी, कृष्णा स¨लंकी तथा ग©री बारिया क¨ मिला। सभी पुरस्कार उप निरीक्षक ज¨रावरसिंह सिस¨दिया की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक तथा पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपसिथत थे। संचालन मनीष गिरधाणी ने किया।

बच्चों ने जिज्ञासा व्यक्त की
इस अवसर पर नन्हीं बच्ची कृष्णा स¨लंकी एवं गौरी बारिया ने अपनी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निष्चित तौर पर सप्ताह में द¨ बार होना ही चाहिए, ताकि हम नन्हे बच्चें भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सके। साथ ही अपना भरपूर मनोरंजन भी कर सके। इससे हमारें आत्मविश्वास और आत्मबल में भी वृद्धि होगी।

पिटोल में भव्य स्वागत, श्रीमद्विजय रत्नसुंदरसुरीश्वर जी म.सा. के स्वागत में जिले के साथ उमडा मालवा, निमाड

jhabua news
पिटोल । मध्य प्रदेश राज्य के पश्चिमी छोर पर गुजरात एवं म.प्र. राज्य की सीमा पर स्थित पिटोल में रविवार सुबह राजप्रतिबोधक, पद्मभुषण आचार्यदेव श्रीमद्विजय रत्नसुंदरसूरीश्वर जी म.सा. की आगवानी के लिये प्रदेश के मालवा निमाड व जिले के लोग उमडे। ढोल ढमाके व नृतक दलों से महराज सा. की आगवानी कर प्रदेश सीमा में उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर  अल सुबह पहुंचकर रतलाम झाबुआ सांसद कांतिलाल भुरिया नें 33 सदस्यीय साध्वी व संत मंडल के आर्शिवाद प्राप्तकर यहां पहुंचनें पर उनका स्वागत किया। प्रदेश के अनेक जिलों से जैन संत के दर्शनार्थ अनुयायि बडी संख्या में पिटोल पहुंचे एवं दिन भर उनका आना जाना बना रहा। उल्लेखनिय है कि देशभर में भ्रमण के बीच 14 वर्षो में आचार्यदेव का मालव भुमि में पदार्पण हुआ है मंगलवार को वे पिटोल से झाबुआ पहुंचेगे जहां विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे पश्चात बडनगर के लिये विहार करेंगे। आचार्यदेव का बडनगर में चार्तुमास होगा। पिटोल पहुंचे सैकडों महिला पुरुषो नें लीला शांति जयंत विहार धाम पर आयोजित कार्यक्रम में संत श्री के प्रवचनों को सुना इस अवसर पर उपस्थित झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल नें भी काफि समय बैठकर आचार्यदेव के मुखारविंद से बह रही धर्मज्ञान गंगा का श्रवण किया। कार्यक्रम में धार इंदौर, उज्जैन, बडनगर, बदनावर, कुक्षी, मनावर, व रतलाम जिले के जैन धर्म अनुयायि बडी संख्या में उपस्थित थे। रत्न परिवार इंदौर बडनगर द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बीच इस वृहद स्तरीय कार्यक्रमों का सभी उपस्थित जनों ने रसपान किया।
             
प्रशासन ने भी की आगवानी
पद्मभूषण रत्नसुंदरसुरिश्वर जी म.सा. को प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय अतिथी का दर्जा दिये जाने के बाद सम्मान में जिला प्रशासन से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसी परते व एसडीओपी आरसी भाकर नें भी यहां स्वागत किया। आपकों राज्य के अतिथि के दर्जा दिये जाने पर समाज नें म.प्र. शासन का आभार मानते हुवे धन्यवाद प्रेषित किया है।
             
22 से 23 मई तक झाबुआ में
अनेक राष्ट्रीय धार्मिक चेनलों के माध्यम से विश्व में नैतिकता व धार्मिकता का संदेश प्रदान करने वाले पद्मभूषण, दि गोल्डन बुक आवार्ड विजेता आचार्यदेव नहीं ‘‘ऐसो जनम बार बार’’, ‘‘जीवन एक संघर्ष’’ व ‘‘में ही क्यों’’ विषयों पर स्थानीय पेलेस गार्डन पर प्रकाश डालेगें।

श्रीमती भारती सोनी आरएसएसएम की राष्ट्रीय महिला सचिव मनोनीत
  • महिलाओं को संगठन से जोड़कर मजबूत करने की जिम्मेदारी

jhabua news
झाबुआ। राष्ट्रीय सर्व स्वर्णकार महासभा (आरएसएसएम) में नारी शक्ति की लगातार बढ़ती भागीदारी पूर्णता की ओर संकेत करती है। इसी क्रम में मप्र से झाबुआ की वरिष्ठ समाजसेविका, सुषिक्षित एवं संगठन के साथ सेवा कार्यों में निपूर्ण, संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी को महासभा का राष्ट्रीय महिला सचिव मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती भावना सोनी की अनुसंषा पर राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष अभिभाषक शुभांगी शेरेकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिभाषक जीएल सोनी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जड़े, राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र सोनी, राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीलाल सोनी तथा पूरी केंद्रीय टीम की सहमति से की गई है। यह सूचना मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत राय विष्वास द्वारा दिल्ली प्रधान कार्यालय से जारी की गई है। मनोनयन पश्चात् महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा श्रीमती भारती सोनी से आषा व्यक्त की है कि वह महिलाओं को संगठन से जोड़कर उन्हें जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता की राह पर ले जाने हेतु हर संभव कार्य करेगी। इस मनोनयम पर उन्हें आरएसएसएम परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। उक्त जानकारी महासंभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आकाषदीप सोनी ने दी।

21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा

झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाएगा। इस दिवस को आतंकवाद विरोधी दिवस के रुप में मनाने का उद्देश्य आम आदमी के कष्टों को उजागर करके और यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय  हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक है, युवाओं को, आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है। इस अवसर पर विभिन्न आयोजन किये जायेंगे। एवं शासकीय कार्यालयों में प्रातः 11 बजे आतंकवाद विरोधी शपथ ली जायेगी।

वर्चुअल क्लास के माध्यम से कैरियर काउन्सलिंग प्रारंभ, 21 मई को मुख्यमंत्री करेंगे सम्बोधित

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 14 मई 2018 को घोषित किये गये है। कक्षा 12 वीं की परीक्षा मे 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु कैरियर काउन्सलिंग के लिए मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है। कैरियर काउन्सलिंग की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी माॅडल स्कूल भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे करेंगे। 21 मई को प्रातः 10 बजे से मुख्यमंत्रीजी द्वारा वर्चुअल क्लास को दूरदर्शन के माध्यम से संबोधित किया जायेगा। इस कार्यक्रम मे वे प्रदेश के  समस्त 313 विकासखंड मुख्यालयों पर कक्षा 12 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की वर्चूअल क्लास को दूरदर्शन एवं अन्य माध्यम से संबोधित करेंगे। विकासखंड मुख्यालय पर उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे अर्थात उनसे सीधा संवाद स्थापित करेंगे। विद्यार्थी मुख्यमंत्री जी से दूरभास क्रमांक 0755 -2770020 पर प्रष्न पूछ सकते है। जिले मे वर्चुअल क्लास 30 मई 2018 तक निरंतर संचालित रहेगी।

“दस्तक अभियान“ का प्रथम चरण (माह जून-जुलाई 2018) में

झाबुआ । दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 14 जून 2018 से 31 जुलाई 2018 तक किया जाना है। अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं एकीकृत बाल विकास सेवाओं के संयुक्त दल (ए.एन.एम.,आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता) द्वारा 5 वर्ष से छोटे उम्र के बच्चों वाले परिवारो के घर पर स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओ की दस्तक दी जायेगी एवं इस उम्र के बच्चों मे प्रायः पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान सुनिश्चित की जायेगी। दस्तक अभियान का उद्देश्य है कि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मे प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान द्वारा त्वरित प्रबंधन ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान समुदाय में बीमार नवजातो और बच्चो की पहचान की जायेगी। प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों मे शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चो मे बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबंधी समझाईश व प्रत्येक घर में ओ.आर.एस. पहुंचाना, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों मे गंभीर एनिमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, बच्चों मे ंदिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान की जायेगी। 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चो को विटामिन ए अनुपूरण, गृहभेंट के दौरान आंशिक रुप से टीकाकृत व छूटे हुए बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी ली जायेगी। समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति व्यवहार को बढावा देने के लिए समझाईश दी जायेगी। एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों मे बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फाॅलोअप को प्रोत्साहन, बाल मृत्यु (विगत 6 माह मे) की जानकारी एकत्रित की जायेगी।

गाईड लाइन वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रस्ताव पर 21 मई तक सुझाव आमंत्रित

झाबुआ । संपत्ति की गाईड लाईन निर्धारण के लिए गठित जिला मूल्यांकन समिति, झाबुआ की बैठक विगत 17 मई 2018 को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले की उप जिला मूल्यांकन समितियों के द्वारा प्रेषित प्रस्तावों को अध्ययन एवं विचार विमर्श उपरान्त उचित मानते हुए स्वीकार किया गया। उक्त प्रस्तावों पर यदि आमजन अपना कोई भी सुझाव देना चाहते है तो उक्त प्रस्तावों का अवलोकन जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालयों, जिला पंजीयक कार्यालय एवं जिलाधीश कार्यालय के सूचना पटल पर करने के पश्चात् दिनांक 21.05.2018 तक अपने सुझाव दे सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: