भाजपा को मजबुती दिलाने के लिये घर घर तक प्रदेष एवं केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पहूंचाना है- भगतसिंह कुषवाह
- भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चे की जिला स्तरीय बैठक को प्रदेशाध्यक्ष ने किया संबोधित
झाबुआ । भारतीय जना पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उर्जा एवं उत्साह से परिपूर्ण रहता है। भारतीष्य जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी दल है । 1951 से 2017 तक जनसंघ से भाजपा तक की लम्बी यात्रा में भारतीय जनता पार्टी क े प्रत्येक कार्यकर्ता ने जो काम को आगे बढाया है और केन्द्र एवं प्रदेश मे भाजापा की सरकारे गठित होने के बाद जो तेजी से विकास हुआ है इससे देशवासियों के दिलो दिमाग में इसके प्रति जो विश्वास की भावना पैदा हुई है वह सभी कार्यकर्ताओं की कडी मेहनत एवं कठोर परिश्रम का प्रतिफल है। आज देश के 29 में से 20 प्रांतों में भाजपा की सरकारे है। ऐसी स्थिति में भाजपा के पिछडा वर्ग मोर्चे की भूमिका एवं जिम्मेवारी और अधिक बढ गई है । हम लोगों को काम करने का मौका मिला है और जनजन की सेवा एवं देश के विकास के लिये हम सभी सार्थक भूमिका निभा रहे हैै । झाबुआ जिले में एक माह की अवधि में ही पिछडा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश मेेहता की कडी महनत के चलते जिले के सभी मंडलों का गठन होना एक अनुकरणीय पहल है। पिछडा मोर्चा में 92 जातियों का समावेश होकर देश मे 52 प्रतिशत इस वर्ग के लोग है ।और हमे अपने कार्यो, व्यवहार एवं आचरण से लोगों के दिलों को जीतना है तथा भाजपा के प्रति लोगों के विश्वास को और अधिक पुख्ता करना है । झाबुआ जिले 18 मंडलों में चाहे हम इस अंचल में संख्या में कम हो किन्तु हमारी पहूंच जनजन तक होने से ह मे पूरी मुश्तेदी से काम करके विधानसभा चुनाव एवं लोक सभा चुनावों में बुथ स्तर तक 5-5 कार्यकर्ताओ ं की टोली बना कर काम करके भाजपा को मजबुती दिलाने के लिये घर घर तक प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पहूंचाना है तथा इस बार के चुनाव काफी महत्व होने से आधा चुनाव तो हमे मैदान पर तथा आधा चुनाव मोबाईल पर लडना है। अर्थात सोश्यल मीडिया का सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में उपयोग मे लाकर आम लोगो ं के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह करना है । उक्त उदबोधन भारतीय जनता पार्टी निपछडा मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष भगवतसिंह कुशवाह ने मेघनगर में आयोजित जिला स्तरीय मोर्चा पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षो, महामंत्रीगणों की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सबोधित करते हुए कहीं । भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चे के जिला स्तरीय बैठक मे ं प्रदेशाध्यक्ष भगतसिंह कुश्वा हके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष मांगीलाल रेडवा, प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे,जिला अध्यक्ष मुकेश मेहता, सह संभाग प्रभारी लक्ष्मीनाीरायण साहूं,, जिला प्रभारी नरेन्द्रसिंह राठौर, जिला कार्यकारिणी सदस्यएवं जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, रामसिंह मेरावत , कमलेश गुर्जर, रोहित बैरागी, विक्की प्रजापति, रवीन्द्र नायक, राजेश पांचाल, निलेश सोनी, प्रवीण दांतला सहित जिले के सभी मंडलों के मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्रीगण बडी संख्या में उपस्थित थे । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा0 श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शेैलेष दुबे ने अपने संबोधन मे प्रदेशाध्यक्ष भगतसिंह कुश्वा हके जिले के प्रथम आगमन पर जिला भाजपा की ओर स्वागत करते हुए पिछडा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष मुकेश मेहता की प्रखर भूमिका एवं पार्टी के लिये किये जारहे कार्यो की प्रसंशा करते हुए कार्यकारीणी मे श्रेष्ठतम लोगों के चयन करने का जिक्र करते हुए पिछडा वर्ग के लोगों की समाज मे भूमिका एवं उनकी समाज मे पैठ का जिक्र करते हुए हर वर्ग को विश्वास के साथ अपनी बात को वजनदार रूप से मनवाने की ताकत वाला बताया । इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण साहूं ने भी पिछडावर्ग मोर्चे की समाज मे सकारात्मक भूमिका का जिक्र किया । प्रदेश उपाध्यक्ष मांगीलाल रेडवा ने भाजपा के उर्जावान कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए भाजपा को जीतनाने में उनकी जिम्मवारी का जिक्र करते हुए कहा कि 52 प्रतिशत मतदाता देशभर में पिछडा वर्ग के है औ र मोदी जी एवं शिवराजजी की योजनाओं को लेकर उनके बीच जाकर हमें फिर से केन्द्र एवं प्रदेश में सरकार बनाने में अपनी मेहनत करना होगी । प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी ने अपने उदबोधन में विश्वास दिलाया कि झाबुआ जिले मे पिछडा वर्ग मोर्चा हर बुघ तक अपनी टोलियों के माध्यम से जनज न तक सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करके विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में प्रचण्ड मतों से जीत दर्ज करायेगी । उन्होने कहा कि 92 जातिया पिछडा वर्ग मोर्चे में शामील हे और सभी को एकात्म भाव से विश्वास अर्जित करने के लिये हम सतत काम करेगें । पिछडा वर्ग मोर्चे के जिलाध्यक्ष मुकेश महेता ने अपने स्वागत भाषण में जिले में मोर्चे के गठन तथा सभी 18 मंडलों में गठन की विस्तार से जानकारी देते हुए जिले की 375 पंचायतों के हर बुथ तक अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहूंचने का संकल्प व्ष्यक्त करते हुए आगामी चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत दर्ज कराने का भरोसा दिलाया । कार्यक्रम का सफल संचाल राजेश सोनी ने किया तािा आभार प्रदर्शन महामंत्री रवीन्द्र नायक ने माना ।
क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने मुख्यमंत्री के झाबुआ दौरे में आने पर चुनावों के समय किए वादों की याद दिलाई
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान झाबुआ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। झाबुआ जिले की जनता उनका कई समय से इंतजार कर रही थी कि चुनाव के समय उन्होंने जो वादे एवं घोषणाएं की थी उनका क्या हुआ ? सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री पेटलावद विधायक को जोबट विधायक के यहां शादी का कार्यक्रम नहीं होता तो शायद ही वे झाबुआ जिले के दौरे पर इस समय आते। खेर कैसे भी आए, ताबड़तोड़ विवाह समारोह में शामिल होना था तो उन्होंने छोटे-मोटे सरकारी कार्यक्रम बनाकर उसे अपने शाषकीय दौरे के रूप में यह दौरा बनाया। सांसद भूरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री से उनके झाबुआ आगमन के दौरान आज से पांच सवालों की शुरूआत की है - सर्वप्रथम तो मुख्यमंत्री झाबुआ जिले में आवें तथा यहां के आदिवासी छात्र-छात्राओं से माफी मांग कर कहे कि शासनध्प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते सत्र बीत जाने के पश्चात् भी आपको वादे के अनुसार साईकिल नहीं दे पाए हैं, उसके लिए हम आपसे क्षमा मांगते हैं। रतलाम-झाबुआ में आपने 1300 करोड़ रूपये की घोषणाएं की थी उनका क्या हुआ। आपने घोषणां की थी कि तीन साल के भीतर ही माही का पानी थांदला विधानसभा क्षेत्र को मिलने लगेगा, किंतु आज दिनांक तक थांदला विधानसभा के ग्रामीणों को पानी नहीं मिला। वास्तविकता तो यह है कि थांदला विधानसभा तो दूर माही डेम के आस-पास के ग्रामीण भी माही के पानी से वंछित है। झाबुआ जिले में तीन साल गुजरने के बाद भी इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन बनकर तैयार नहीं हुआ, क्यों ? आपने घोषणा की थी कि पूर्व सांसद स्व. दिलीप सिंह भूरिया के नाम से मॉडल विद्दालय बनेगा परंतु वह कहां बन रहा है एवं कब तक बनेगा कही भी शाषकीय स्तर पर इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। मेघनगर और राणापुर महाविद्दालय को प्रारंभ किए जाने के बाद भी आज दिनांक तक न तो सरकारी भवन उपलब्ध है और ना ही विद्दार्थीयों के लिए प्रोफेसर। ऐसे महाविद्दालय खोलने का क्या लाभ?
राम दरबार रंगगुरा में धूमधाम से मनाई गई भैरव पूर्णिमा
- वयोवृद्ध पंडित विष्णुपूरी गोस्वामी का किया गया सम्मान
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम रंगपुरा में स्थित अति प्राचीन श्री पंचदेव राम दरबार मंदिर में सोमवार को भैरव पूर्णिमा भक्ति भावपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर लाभार्थी महेष राठौर परिवार द्वारा भैरवजी की प्रतिमा पर सुंदर एवं आकर्षक चोला चढ़ाया गया। पश्चात् दोपहर 12.39 शुभ मुर्हुत में भैरवजी की पूजन एवं एवं आरती संपन्न हुई। साथ ही राम दरबार मंदिर में पिछले 60 वर्षों से सेवा देने वाले वयोवृद्ध पं. विष्णुपूरी गोस्वामी का समिति द्वारा आत्मीयपूर्ण सम्मान किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि मंदिर समिति के नवगठन के पश्चात् समिति द्वारा प्रथम आयोजन में भैरव पूर्णिमा धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया था। तद्नुसार सोमवार को दोपहर शुभ मुर्हुत में 12.39 बजे भैरवजी की प्रतिमा पर सुंदर चोला अर्पण करने के पश्चात् भैरूजी को पुष्प, नैवेद्य़ एवं फल अर्पित किए गए। साथ ही समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी द्वारा सामूहिक रूप से 108 बार भैरव नाम स्मरण मंत्र का जाप किया गया। इइसके पश्चात् उपस्थित सभी सदस्यों ने भैरवजी की आरती की। इस अवसर पर भैरवजी के प्रसिद्ध नेवै़़़द्य चूरमा का प्रसादी के रूप में उपस्थित सभी सदस्यों एवं ग्रामवासियों को वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी थे।
वयोवृद्ध पूजारी का किया सम्मान
भैरव पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समिति द्वारा मंदिर पिछले 60 वर्षों से निरंतर सेवा दे रहे वयोवृद्ध पंडित विष्णुपूरी गोस्वामी का आत्मीय भाव से सम्मान किया गया। इस अवसर पर पं. गोस्वामी को तिलक लगाकर श्रीफल भेंट करते हुए शाल ओढ़ाकर उनके दिर्घायु होने की कामना की गई। समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने श्री गोस्वामी के सम्मान में कहा कि हमारे के लिए यह गौरव का विषय है कि पिछले 60 वर्षों से पंडितजी निरंतर इस मंदिर की सेवा करते आ रहे है एवं व्यवस्थाओं का दायित्व संभाल रहे है, इसी के चलते आज तक यह मंदिर सुरक्षित एवं व्यवस्थित है। इस अवसर पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सुधीर कुषवाह, समिति के उपाध्यक्ष राजेष तिवारी, श्रीमती अर्चना राठौर ने भी श्री गोस्वामीजी की सेवाओं का सम्मान करते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की।
ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में समिति के संरक्षक मनीष व्यास, प्रतापसिंह सिक्का, परामर्षदाता जीतसिंह भूरिया, मोहन जोषी, उपाध्यक्ष मगनलाल राठौर, सचिव रघुवीरसिंह खतेड़िया, सह-सचिव अमितसिंह जादौन, लखन नामदेव, संगठन मंत्री विजय वसुनिया, जवाहरसिंह राठौर, राकेष पोतदार, जवाहर त्रिवेदी सहित राठौड़ समाज की महिलाएं एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पं. जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं आभार वरिष्ठ सदस्य रणछोड़लाल राठौर ने माना।
लब्धि पूर्णिमा (वैषाख सुदी पूर्णिमा) के उपलक्ष में श्री देवझिरी जैन तीर्थ पर मनाया गया दो दिवसीय महोत्सव
- पपू आचार्य श्री सुयष सूरीष्वरजी मसा की निश्रा में हुए सभी धार्मिक कार्यक्रम
- श्री माणिभद्र वीर हवन पूजन के साथ श्री आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर आंगी अर्पण की गई
झाबुआ। लब्धि पूर्णिमा (वैषाख सुदी पूर्णिमा) पर श्री देवझिरी जैन तीर्थ पर 29 एवं 30 अप्रेल को दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन परम् पूज्य आचार्य श्री सुयष सूरीष्वरजी मसा की पावन निश्रा में किए गए। सभी धार्मिक कार्यक्रम श्री आदिनाथ माणिभद्र पारमार्थिक ट्रस्ट देवझिरी द्वारा आयोजित किए गए। यह जानकारी देते हुए श्री संघ के वरिष्ठ बाबुलाल कोठारी ने बताया कि 29 अप्रेल को सुबह 5.30 बजे भक्तामर स्त्रोत का मंगल पाठ, 7.30 बजे नवकारसी राजेषभाई हसमुखभाई शाह दाहौद (गुजरात) द्वारा, 8.30 बजे आचार्य श्रीजी का मंगल प्रवेष हुआ एवं उन्होंनेे मांगलिक फरमाई गई। 11.30 बजे स्वामी भक्ति का आयोजन राजेषभाई हसमुख शाह दाहौद (गुजरात) की ओर से, हुआ। दोपहर 1.30 बजे श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र संगीत मंडल के ओएल जैन द्वारा संपन्न करवाई गई। जिसके लाभार्थी बाबुलाल कोठारी परिवार थे। शाम 5 बजे स्वामी भक्ति का आयोजन स्व. सुजानमल एवं श्रीमती चंदाबाई कटारिया की स्मृति में प्रदीप जैन परिवार रानापुर द्वारा किया गया।
श्री नवपद पूजन का हुआ आयोजन
इसी प्रकार 30 अप्रेल को वैषाख सुदी लब्धि पूर्णिमा पर प्रातः 5.30 बजे भक्तामर स्त्रोत का मंगल पाठ, 7 बजे अभिषेक एवं पूजन, 7.15 बजे नवरकारसी लाभार्थी नयनेषभाई जसवंतभाई शाह दाहौद (गुजरात) की ओर से, 8 बजे स्नात्र पूजन लाभार्थी अषोककुमार, तेजकरण, सर्वज्ञ, ईषानजी जैन परिवार, 9 बजे परम् पूज्य आचार्य श्री सुयष सूरीष्वरजी मसा ने मंगल प्रवचन दिए। 10 बजे श्री नवपद पूजन श्री आदिनाथ राजेन्द्र संगीत मंडल के ओएल जैन द्वारा संपन्न करवाई गई। जिसका लाभ मधुकर, निषान शाह परिवार एवं अंकित कटारिया परिवार रहा। 11 बजे स्वामी वात्सल्य लाभार्थी स्व. अनोखीलाल मेहता एवं स्व. श्रीमती निर्मलाजी मेहता की स्मृति में निर्मलकुमार, राजेन्द्रकुमार, मनोजकुमार, प्रतीक, हर्ष, दर्ष एवं मेहता परिवार झाबुआ की ओर से रखा गया।
श्री माणिभद्र वीर हवन पूजन हुई
दोपहर 12 बजे से श्री माणिभद्र वीर हवन पूजन हुई, यह पूजन विधिकारक हर्षदभाई जैन इंदौर द्वारा विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाई जाएगी। 12.39 बजे कुंभ स्थाना, दीपक स्थापना एवं हवन आहूतियां लाभार्थी श्री माणिभद्र वीर भक्ति मंडल मुंबई की ओर की गई। बाद हवन पूर्णाहूति एवं आरती का आयोजन हुआ। इसके पश्चात् शाम 5 बजे पुनः स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। धार्मिक आयोजन में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, नाथुलाल मिस्त्री, प्रकाष रांका, विजय पांडे, हर्ष भट्ट, नामदेव आचार्य, गोपाल शर्मा, शंकरसिंह भूरिया, तेरसिंह भूरिया आदि ने पहुंचकर लाभ प्राप्त किया।
आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर अंगरचना अर्पण की गई
दोपहर में आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर चांदी की अंगरचना निर्मल मेहता परिवार द्वारा अर्पण की गई। सभी धार्मिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में ट्रस्ट मंडल के निर्मल मेहता, बाबुलाल कोठारी, ललिल सकलेचा रानापुर, भावेष कटारिया इंदौर, नयनेषभाई दाहौद, राजेषभाई शाह दाहौद, महेन्द्रभाई एवं पोपटभाई मुंबई, मनोज मेहता, प्रतीक मेहता, हर्ष मेहता आदि का सराहनीय सहयोग रहा। इसके अलावा सभी आयोजनों में शहर के नागरिकों ने भी सहभागिता की।
गोकुल महोत्सव 2018 : षिविरों में किया जा रहा पषुओं का निःषुल्क उपचार एवं टीकाकरण
झाबुआ । पषु पालन विभाग द्वारा 27 मार्च से 10 मई 2018 तक गोकुल महोत्सव 2018 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिले के समस्त ग्रामों में निःषुल्क पषु चिकित्सा षिविरों का आयोजन किया जाकर पषु उपचार, संक्रामक रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण, बधियाकरण, बांझ पषु उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, औषधि वितरण, पषु बीमा, दुधारू पषुओं का पंजीयन, विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त षिविरों के आयोजन हेतु गठित पषु चिकित्सक दल द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। साथ ही प्रचार रथ के द्वारा एलईडी टी.वी. के माध्यम से ग्रामीणों को पषु पालन विभाग अन्तर्गत संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उप संचालक पषुपालन श्री डामोर ने पषुपालकों से अपील की है कि ग्रामों में आयोजित षिविरों में पषुओं का निःषुल्क उपचार एवं टीकाकरण करवाएं।
आयुष्मान योजना में वंचित वर्ग के परिवार को प्रतिवर्ष मिलेगा 5 लाख
- रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच ......कलेक्टर
- ग्राम सभा मे कलेक्टर ने दी जानकारी
झाबुआ । आगामी 15 अगस्त, 2018 से मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की जा रही है। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने आज ग्राम ढेकलबडी मे आयोजित विशेष ग्रामसभा में बताया कि आयुषमान भारत योजना में वंचित वर्ग के ग्रामीण व शहरी परिवारों को प्रति वर्ष 05 लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए हितग्राही परिवार से कोई प्रिमियम नहीं लिया जायेगा। इस योजना का क्रियान्वयन बीमा कंपनियों के माध्यम से किया जायेगा। इस योजना में प्रति परिवार अनुमानित प्रिमियम एक हजार रुपये से 1200 रुपये होगा। जिसमें राज्य सरकार का 40 प्रतिशत एवं केन्द्र सरकार का 60 प्रतिशत अंशदान होगा। इस योजना में वंचित श्रेणी के अंतर्गत ऐसे परिवार जो एक कमरे के कच्चे मकान में निवास करते है, परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष का व्यस्क सदस्य नहीं है, परिवार की मुखिया महिला है, जिसमें 16 से 59 वर्ष का पुरूष सदस्य नहीं है, दिव्यांग सदस्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के परिवार, भूमिहीन परिवार जिनका आय का स्त्रोत मजदूरी से प्राप्त होता है, उन्हें शामिल किया गया है। कुछ परिवार स्वतः इस योजना में शामिल होंगें, जिनमें बिना पक्की छत मकान वाले, भीख पर आश्रित निर्धन, सिर पर मैला ढोने वाले परिवार, विशेष जनजाति समूह एवं बंधुआ मजदूर शामिल है। इस योजना में व्यवसाय के आधार पर शहरी क्षेत्र के परिवारों को शामिल किया गया है। जिसमें कचरा बीनने वाले, भिखारी, घरेलू कामगार, फेरीवाले, मोची, निर्माण मजदूर, नलकार, मकान बनाने वाला, पुताई करने वालस, वेल्डिंग करने वाला मजदूर, कुली, सुरक्षकर्मी, स्वरोजगारकर्मी, शिल्पकार, हस्तशिल्पकर्मी, रिक्शा चालक, दर्जी, परिवहनकर्मी, विद्युतकर्मी, मिस्त्री, संयोजनकर्मी, मरम्मत कर्मी, धोबी, चैकीदार को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत पात्र वंचित श्रेणी के प्रत्येक परिवार को 5.00 लाख रुपये प्रति वर्ष का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया जायेगा। यह स्वास्थ्य सुरक्षा कवच निजी एवं शासकीय अधिमान्य अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। योजना के तहत विभिन्न मेडिकल प्रोसिजर्स के लिये पैकेज निर्धारित किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के चिन्हांकित वंचित परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे का कार्य 01 से 07 मई 2018 के बीच किया जायेगा। परिवारों को चिन्हित करने एवं उनके सत्यापन कार्य में ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों की सेवायें ली जायेंगी। ग्रामसभा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चैहान सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
बामनसेमलिया मे ग्राम स्वराज दिवस का आयोजन किया गया
झाबुआ । ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत विगत 28 अप्रेैल 2018 को ग्राम स्वराज दिवस के रूप में ग्राम पंचायत बामनसेमलिया में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ली जाने वाली गतिविधियॅा आयोजित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ के 06 ग्राम पंचायतों परवट, बामनसेमलिया, गडवाडा, बलवन, जुलवानिया, उमरी इसी प्रकार जनपद पंचायत पेटलावद की 21 व जनपद पंचायत रामा की 03 व मेघनगर की 02 ग्राम पंचायतांे तथा राणापुर की 02 ग्राम पंचायत व थांदला की 02 ग्राम पंचायतों षत.प्रतिषत आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये जाने पर उक्त सभी जनपद पंचायतों के सरपंच व सचिव , रोजगार सहायक एवं कर्मचारियो जिसमें पीसीओ, एडीईओ व ब्लाॅक समन्वयक जनपद पंचायत झाबुआ को प्रषस्ति पत्र मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत झाबुआ द्वारा प्रदाय किये गये।
जल संसद का हुआ आयोजन
झाबुआ । जिले मे जल संसदश्ग्राम दुलाखेडी में विकासखंड पेटलावद मे श्गंगामाता नदी पर आयोजित की गई।जल संसद मे 77 पंचायत और 150 ग्रामो के लोगो की भागीदारी रही। जिन्होने नदी संरक्षण के महाभियान में आहुति डाली। नदी संरक्षण अभियान के दौरान नदियों को समाज के सहयोग से गहरीकरण और संरक्षण के कार्यो को जनभागीदारी से करने का संकल्प लिया गया।
अब समाधान आॅनलाईन 1 मई को
झाबुआ । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोैहान की अध्यक्षता में समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 1 मई को सायं 4.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी जिला अधिकारियों को विभागीय जानाकरी के साथ कलेक्टरेट परिसर स्थित सभा कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
अब्बु को प्रधानमंत्री आवास योजना मे मिला पक्का मकान
झाबुआ । मजदूरी कर परिवार का गुजारा चलाने वाले अब्बु पिता नरसिह एक कमरे के मिटटी व खपरैेल की छत वाले मकान में रहते थे मजदूरी कर वे जैसे तैसे परिवार का भरण पोषण कर पाते थे। ऐसे में उनके लिए पक्का मकान बनाने का सोचना मंुगेरी लाल के सपने जैसा था। लेकिन उनके इस सपने को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने हकीकत बना दिया है और एक कमरे के मिट्टी व खपरैेल की छत वाले मकान में रहने वाला अब्बु पिता नरसिह अब सीमेंट कांक्रीट की छत वाले मकान का मालिक बन गया है। झाबुआ जिले के राणापुर विकास खण्ड के ग्राम समोई के निवासी अब्बु को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत वर्ष 2016-17 में पक्का आवास बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। शासन से अनुदान मे मिली राशि से उसने ने अपना पक्का मकान बना लिया। अब वह अपने परिवार के साथ सीमेंट कांक्रीट के पक्के मकान में रहते है। चर्चा के दौरान अब्बु ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही मिलता तो वे अपना पक्का मकान नही बना पाते और उन्हें मिट्टी के कच्चे मकान में रहने से जहरीले जानवर के काटने बारिस में छत टपकने, मकान के कभी भी गिरने का डर समाया रहता। छत टपकने से बरसात का मौेसम बहुत ही कष्टदायक होता था। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मदद कर उसकी सारी समस्या ही हल कर दी है अब जहरीले जानवरो के काटने, छत टपकने और मकान गिरने की कोई चिंता नही है।
पुलिस ने किया किसान कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के निर्देश पर दिनांक 29.04.2018 को झाबुआ मण्डी परिसर में किसान कनेक्ट कार्यक्रम रखा गया। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित किसानों को साईबर से सबंधित अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को समझाईश दी गई कि मण्डी तथा व्यापारी से लेन-देन करते समय एक ही मोबाईल नंबर को रजिस्टर करवायें। कोई भी व्यक्ति आपको फोन पर मोबाइल टाॅवर, वेयर हाउस, सोलर प्लांट आदि लगवाने का लालच देकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है, इससे आप बचे। ए.टी.एम. कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक खाता, पासबुक की जानकारी किसी को ना दे। कम समय में रकम दुगुना तिगुना करने का लालच देने वाली चिटफंड कंपनियों में पेसा न लगावें। आपके धन को डिपाजिट या निवेश के बदले अत्यधिक लाभ का लालच देकर ठगी करने वालों/नकली इन्वेस्टमेंट कंपनियों से सावधान रहने की समझाईश दी गई। पेंपलेट बाटें गये। किसान कनेक्ट कार्यक्रम को एस.डी.ओ.पी. झाबुआ, श्री आर.सी. भाकर, थाना प्रभारी कोतवाली, उनि नवीन पाठक, उनि अंजली श्रीवास्तव, साइबर टीम में आर. 455 शोभाराम, आर.98 मंगलेश एवं मण्डी सचीव लक्ष्मण सिंह द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें