दरभंगा : छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराएगा विश्वविद्यालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 27 मई 2018

दरभंगा : छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराएगा विश्वविद्यालय

lnmu-avail-jobs
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 26 मई  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुहिम चलाने का निर्णय लिया है. इसके लिए टेलीकॉम क्षेत्र में प्रशिक्षण के साथ छात्रों को हजारो रुपया प्रति माह राशि भी मिलेगी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का त्रिस्तरीय पार्टनरशिप के तहत स्कूल गुरु तथा टीमलीज के साथ समझौता हुआ है. इसके लिए 2-3 जून को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाएगी. इसके लिए स्नातक अथवा परास्नातक छात्र भाग ले सकते है. छात्रों को टेलिकाम क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रथम वर्ष में दस हजार सात सौ रुपये प्रति माह, द्वितीय वर्ष में ग्यारह हजार सात सौ सत्तर रुपया प्रति माह तथा तृतीय वर्ष में बारह हजार नौ सौ सैतालिस रुपया प्रतिमाह राशि भी प्राप्त होगी. काम के साथ-साथ प्रशिक्षण योजना के तहत टीमलीज स्किललिंग विश्वविद्यालय छात्रों को प्रशिक्षित करेगी. तीन वर्षों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए पंजीकरण प्रारम्भ है. इस योजना में प्रशिक्षित छात्रों को प्रशिक्षण स्थल पर रियायती मूल्य पर ठहराव की भी सुविधा दी जाएगी. इस आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन में आधार कार्ड, दो फोटो तथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र लगेगा. इस योजना के तहत पांच सौ छात्रों का प्रशिक्षण के लिए चुनाव होगा. यह योजना नियमित तथा दूरस्थ दोनो माध्यम के छात्रों के लिए उपलब्ध है. यह योजना पहली बार बिहार के किसी विश्वविद्यालय में प्रारंभ होने जा रहा है. इस योजना के मूर्त रूप लेने से यहा के छात्रों को रोजगार उपलब्ध होने में काफी सुविधा होगी. कुलपति प्रो. एस.के. सिंह का प्रयास है कि यहां के हर छात्र को रोजगार मिले या स्वरोजगार करे.

कोई टिप्पणी नहीं: