बिहार : विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं महादलित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 मई 2018

बिहार : विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं महादलित

  • सी.एम.नीतीश कुमार के सात निश्चय का लाभ मिला नहीं 

mahadalit-in-bihar
छोहार,समेली).जिला कटिहार में है समेली प्रखंड.इस प्रखंड में है छोहार पंचायत.इसी में है छोहार मुसहरी. इस मुसहरी में कोई भी महादलित शख्स मैट्रिक उर्तीण नहीं हैं.हालांकि यहां पर करीब 100 द्यर है.करीब 700 की जनसंख्या और वोटर 275 है.अपने बल पर महादलित वार्ड नम्बर-11 से लाखों देवी को वार्ड सदस्य निर्वाचित करवाने में सफल हुए हैं. इस मुसहरी में रहने वाले पांचू ऋषि कहते हैं कि हमलोग मुश्किल की जिंदगी काट रहे हैं.डेढ़ बीद्या जमीन पर ही मकान बनाकर रहते हैं. सरकार  की ओर से योजना के तहत 20 हजार रू. मकान बनाने के लिए 60 लोगों को मिला.अधिकांश लोगों का मकान अधूरा ही है.इसके बाद अन्य शेष 8 लोगों को 30 हजार रू.मिला.सरकार की ओर से चिंहित करके 8 लोगों को 3 डिसमिल जमीन को मकान बनाने के लिए 70 हजार रू.दी गयी है.लाभान्वित होने वालों में टुनटुन ऋषि, शबरी देवी,दुलिया देवी,रिज्जो देवी, अखिलेश  ऋषि, राजकुमार ऋषि,मुकुल ऋषि और दिनेश ऋषि हैं.इनको मंहगाई डायन के कारण सीमित राशि में मकान नहीं बन पा रहा है. पांचों ऋषि कहते हैं कि जनसंख्या वृद्धि व एकल परिवार होने के कारण 75 से अधिक ही आवासीय भूमिहीन परिवार हैं.इनको सरकार 3 डिसमिल जमीन व इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बना दें.

यहां के बतारन ऋषि कहते हैं कि हमलोग खेतिहर मजदूर हैं.जहां असमान मजदूरी नहीं मिलती है पुरूष को 200 रू.और महिलाओं को 100 रू.मिलती है.आमदनी व जीविकार्पाजन करने के लिए 35 लोग बकरी पालन करते हैं.जो असमय बीमारी के कारण बकरी मर जाती है.सरकारी पशु चिकित्सक कार्यालय में कुर्सी गरम करते रहते हैं. यह पूछा गया कि दिव्यांग लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त होता है.सभी द्यर में जाकर विकलांगता प्रमाण पत्र ले आयें. सत्तन ऋषि के पुत्र शंभु कुमार ऋषि (40 प्रतिशत), अयोधी ऋषि की बेटी बोधी कुमारी (50 प्रतिशत),महादेव ऋषि की बेटी शीला कुमारी (40 प्रतिशत) और अरूण ऋषि की बेटी अंजू कुमारी (45 प्रतिशत) दिव्यांग हैं.इतने में बगल में बैठी प्रभु ऋषि की विधवा व हाथ में लकवाग्रसित चमेली देवी. विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं बना सकी हैं तब भी लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र हैं.बतारन ऋषि की दिव्यांग बेटी सक्कु कुमारी,भोला ऋषि की दिव्यांग बीबी बिंदा देवी और स्व.जपनी ऋषि के दिव्यांग पुत्र बासु ऋषि को पेंशन नहीं मिल रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,समेली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चाहिए पंचायतवार शिविर लगाकर विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करें. यह अत्यंत ही जरूरत है. इस छोहार मुसहरी में सी.एम.नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत कार्य नहीं हुअा है.हर द्यर नल का जल, बिजली,गली-नाली की व्यवस्था नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं: