पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 दिन बाद एक पैसे की गिरावट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मई 2018

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 16 दिन बाद एक पैसे की गिरावट

one-paise-less-in-petrol-diesel-price
नयी दिल्ली 30 मई, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले 16 दिनों से लगातार बढ़ोतरी के बाद आज दोनों ईंधनों की कीमतों को लेकर बड़ी असमंजस की स्थिति रही । देश की तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 60 और 56 पैसे प्रति लीटर कम करने की घोषणा से उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली लेकिन बाद में इसे घटाकर एक ,एक पैसे कर दिया गया। दोनों ईंधनों की कीमत में उछाल से नरेन्द्र मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है और 16 दिन बाद दाम में गिरावट से उपभोक्ताओं को उम्मीद बंधी थी । पिछले सोलह दिन के दौरान डीजल 3.40 रुपये और पेट्रोल 3.80 रुपये प्रति लीटर मंहगा हुआ था। राजधानी दिल्ली में आज डीजल और पेट्रोल का दाम एक .एक पैसे घटकर 69.30 रुपए 78.43 रुपए प्रति लीटर रहा। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल एक पैसे कम होकर 86.23 रुपये जबकि डीजल 73.79 रुपये प्रति लीटर रह गया। कोलकाता और चेन्नई में दाम घटकर क्रमशः 81.05 तथा 71.85 और 81.42 तथा 73.17 रुपये प्रति लीटर रहे। आईओसीएल दैनिक आधार पर रोजाना दोनों ईंधनों के दामों में संशोधन करता है और संशोधित दरें सुबह छह बजे से लागू होती हैं। सुबह कंपनी की वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश 60 और 56 पैसे कमी दर्शायी गई थी। कंपनी ने बाद में दोनों ईंधनों की कीमत में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि बुधवार को तकनीकी गलती से वेबसाइट पर दाम गलत दर्शाये गए थे जिन्हें बाद में ठीक किया गया है।इसके बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक . एक पैसे कम हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: