नयी दिल्ली , एक मई, दूरसंचार आयोग ने देश में घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों में मोबाइल फोन काल व इंटरनेट सेवाओं की अनुमति के प्रस्ताव को आज कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी। दूरसंचार आयोग , दूरसंचार विभाग का फैसले करने वाला शीर्ष निकाय है। उसके इस कदम से हवाई यात्रियों द्वारा उड़ान के दौरान मोबाइल फोन से काल करने या इंटरनेट का इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है। दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदरराजन ने संवाददाताओं को बताया कि दूरसंचार संबंधी शिकायतों से निपटने के लिए दूरसंचार लोकपाल का पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। प्रस्तावित लोकपाल दूरसंचार नियामक ट्राई के अधीन आएगा और इसके लिए ट्राई कानून में संशोधन करना होगा। उल्लेखनीय है कि दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्येक तिमाही कम से कम एक करोड़ शिकायतें प्राप्त होतीं हैं।
मंगलवार, 1 मई 2018
उड़ान के दौरान मोबाइल, इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे हवाई यात्री
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें