बिहार : पूसु काँसीलरों ने दर्ज करवाया विरोध डीन स्टूडेंट वेल्फेयर को सौंपा ज्ञापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मई 2018

बिहार : पूसु काँसीलरों ने दर्ज करवाया विरोध डीन स्टूडेंट वेल्फेयर को सौंपा ज्ञापन

  • बैनर पर से पूसु  का नाम हटा कर छात्र संवाद करवाने का किया मांग.

patna-university-student-protest-to-deen
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 29 मई,  पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के काउंसिलरों ने आज डीन स्टूडेंट वेल्फेयर  एन.के.झा से मिलकर ज्ञापन सौंपा और डीन को स्टूडेंट्स यूनियन के ऑफिस बियरर के रवईये से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में  कांउसलरों ने यह स्पष्ट किया की  पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ बीना किसी बैठक में  छात्र संघ के बाकि सदस्यों को जानकारी दिये हीं अलिसान  होटल में  जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विश्वविद्यालय छात्र संघ का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की  कोशिश कर रहा है. छात्र संघ के संविधान के अनुसार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव द्वारा  एक सप्ताह पहले बैठक की  सूचना रजीस्ट्रड पोस्ट द्वारा ऐजेंडा  स्पष्ट कर भेजना होता है। बैठक में  कम से कम एक तिहाई सदस्यों की  उपस्थित अनिवार्य होती है लेकिन कोरम को पुरा किये बीना लगातार बैठक बुलायी  जा रही है. रात में  बैठक बुलायी  जाती है वह भी वॉटस्प  ग्रुप में  सूचना देकर . सूचना भी कोषाध्यक्ष द्वारा दिया जाता. ऑफिस बियरर को अपने कार्यभार तक का भान नहीं। पूसु  भगवान भरोसे चल रहा है. ज्ञापन में  कॉउंलरों ने मांग की  कि चुकि उचित कोरम को पुरा कर छात्र संवाद नहीं करवाया जारहा है अत: पूसु  का नाम छात्र संवाद से हटाया जाये.अन्यथा हम कॉउंसलर खुल कर विरोध कर अपने समर्थकों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे. विश्वविद्यालय के अंदर किसी भी तरह के उग्र प्रदर्शन के लिए पुरी तौर पर विश्वविद्यालय प्रशासन जिम्मेवार होगा। काउंसलरों के रोष को देखते हुए  डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने उक्त समस्या पर सिघ्र कार्यवायी का आसवान  दिया।
उक्त अवसर पर पी.जी मानविकी संकाय काउंसिल मेंबर अभिषेक राज, पी.जी समाजिक विज्ञान काउंसिल मेंबर विवेक, एम.एड काउंसिल मेंबर अरविन्द चौधरी, मगध महिला काउंसिलर भाग्य भारती, पी.जी साइंस काउंसिल मेंबर सरवन  समेत अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: