डूमर चौक से कुर्सेला देवी स्थान तक 15 रू., समेली प्रखंड तक 10 रू., आक्रोशित होकर लोगों का चेहरा हुआ लाल
डूमर (समेली). पटना-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर डूमर चौक पर टेम्पों चालक मिले और एक ही झटके में भाड़ा में 5 रूपए वृद्धि कर दिए. इस बाबत न पुलिस न ही प्रशासन को किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. मनमौजी ढंग से भाड़ा में वृद्धि करके अब मुसाफिरों को खुद ही टेम्पों चालक जानकारी दे रहे हैं कि लगातार पैट्रोल व डीजल की रेट में वृद्धि हो रही है.वृद्धि की मार हमलोग भुगत रहे हैं.मंगलवार को 74.48 पैसे प्रति लीटर की दर से डीजल खरीदे हैं. डूमर चौक समेली से देवी स्थान कुर्सेला तक टेम्पों चलाने में एक तरफ हाफ लीटर डीजल खर्च होता है.डीजल का मूल्य 38 रू.में पड़ता है.स्टैंड में सवारी को टेम्पों पर बैठाने वाले लेते हैं 10 रूपए.सभी जगह टेम्पों चालक ही पैसा खर्च करता है.तब मजबूरन में हमलोगों को भाड़ा में इजाफा करना पड़ा.वर्तमान रेट में सीधे 5 रू.का झटका दिया गया है.डूमर चौक से समेली 10 रू.और डूमर चौक से देवी स्थान,कुर्सेला तक 15 रू.जेबी से ढीला करना पड़ रहा है.हालांकि मुसाफिर को देखकर उक्त राशि को ले ही लेते थे. टेम्पों चालक कहते हैं कि ऐसा नहीं करने से परिवार का भरण-पोषण कर पाना मुश्किल हो गया था.केंद्र व राज्य सरकार टेक्स लेना बंद कर दें तो स्वत: कीमत कम हो जाएगी. इस वृद्धि को लेकर लोगों में आक्रोश है.चेहरा लाल करके लोग केंद्र व राज्य सरकार को कोस रहे हैं.हरदम कांग्रेस को निशाना बनाने वाली मोदी सरकार जनता के निशाने पर आ गयी है.2019 के आमचुनाव में मोदी सरकार को सबक सीखाने के मूड में हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें