दुमका : हुल दिवस के पर राज्यपाल के आगमन की तैयारी के मद्देनजर एस पी ने विवि के कुलपति के साथ किया नये भवनों का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मई 2018

दुमका : हुल दिवस के पर राज्यपाल के आगमन की तैयारी के मद्देनजर एस पी ने विवि के कुलपति के साथ किया नये भवनों का निरीक्षण

prepration-for-hool-day
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दुमका के पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने विवि के दिग्घी स्थित  कैम्पस पहुंच कर कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा के साथ राज्यपाल द्वारा हुल दिवस के अवसर पर उद्घाटन किये जाने वाले दोनों भवनों का निरीक्षण किया। एस पी कौशल किशोर ने कहा कि  यह भवन उच्च शिक्षा के लिए गर्व की बुनियाद है। इस तरह के भवन और यहाँ मिलने वाली सुविधा देश के कम विवि को ही प्राप्त है। वे  विवि की योजना एवं कुलपति की दृष्टि से काफी प्रभावित हुए। एस पी ने बतलाया कि  एक सप्ताह के अंदर विवि में  पुलिस आउटपोस्ट कार्य करने लगेगा।  इससे विवि में  सुरक्षा का माहौल बनेगा।  शहर से दूर होने के कारण कई अभिवावक अपने बच्चों  की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते थे।  अब उनकी चिन्ता भी दूर होगी। विवि मे बैंक के अलावे कई विभाग में  देर रात तक काम चलता है. आउटपोस्ट खुलने से सभी को सुरक्षा मिलेगी।  बैंक की दो दिनों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए एसकेएमयू, दुमका की ओर से छात्रों को यह सुविधा दी गई है कि वे अपनी परीक्षा फ़ॉर्म  अंतिम तिथि के दो दिन बाद तक जमा कर सकेंगे. विवि के कुलपति प्रो मनोरंजन सिन्हा ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए इस आशय का आदेश जारी किया है।  ज्ञात हो कि स्नातकोत्तर विभागों के विभिन्न सेमेस्टर के छात्रों के परीक्षा फ़ॉर्म भरने की तिथि निकल चुकी है।  कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने सभी स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्षों को यह निर्देश दिया है की 31 मई से दस बजे से चार बजे तक  उपस्थित रहकर परीक्षा फॉर्म की जाँच करेंगे। परीक्षा फॉर्म विभागाध्यक्ष के द्वारा प्रयाप्त उपस्थिति 75 % को सत्यापित किये बिना जमा नहीं किया जा सकेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: