दुमका : पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी : सुभाष चन्द्र सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 मई 2018

दुमका : पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी : सुभाष चन्द्र सिंह

19 मई को 10 बजे आरम्भ होगी परीक्षा।  मोबाइल या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश पर रहेगी रोक। पूर्वाह्न 9 बजे तक सभी वीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने का निर्देश।  सी सी टी वी कैमरे से रखी जायेगी सम्पूर्ण परीक्षा पर पैनी नजर। 
prepration-for-politechnic-exam-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 19 मई को +2 नेशनल उच्च विद्यालय, दुमका में  परीक्षा केंद्र पर होने वाले पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम 2018 के सफलतापूर्वक आयोजन के निमित्त ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर केंद्राधीक्षक सह नेशनल स्कूल, दुमका  के विद्यालय  प्रधान सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि परीक्षा आयोजन में सम्मिलित सभी शिक्षक पूर्वाह्न 9 बजे तक हर हाल में परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं । सभी परीक्षार्थियों को उनका प्रवेश पत्र देख कर ही निर्धारित सीट पर बैठने की अनुमति दें । परीक्षा आरंभ होने के 15 मिनट के पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने की अनुमति न दें। परीक्षार्थियों से ओ एमआर सीट पर सभी सूचनाएं सही-सही दर्ज करवाएं तथा निर्धारित स्थान पर अपना पूर्ण हस्ताक्षर अवश्य करें।

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार ने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के पश्चात परीक्षार्थियों से ओ एम आर शीट के साथ-साथ प्रश्न पुस्तिका भी अवश्य ले लें । उन्होंने इस बात के लिए विशेष रुप से सचेत किया कि ओ एम आर शीट तथा प्रश्न पुस्तिका का वितरण सीरीज में ही हो । केंद्र उपाधीक्षक जय प्रकाश झा जयंत ने कहा कि सभी वीक्षक सारे परीक्षार्थियों को इस बात का निर्देश परीक्षा आरंभ होने से पूर्व ही दे दें कि परीक्षार्थी सिर्फ काले बॉल पॉइंट का ही इस्तेमाल करें। साथ ही कोई भी परीक्षार्थी अंतिम घंटी लगने से पूर्व परीक्षा कक्ष से बाहर ना जाएं । इस अवसर पर परीक्षा आयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले शिक्षक अशोक कुमार, सरिता कुमारी, प्रकाश कुमार, शौकत अली, मदन कुमार, श्रीकांत भूषण ,चंद्रशेखर चौधरी, किशोर कुमार मंडल, पूर्णेंदु मंडल,कंचना कंचन,मधुबाला, सहित बड़ी संख्या में परीक्षा आयोजन में वीक्षक की भूमिका निभाने वाले शिक्षकगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: