मधुबनी : ग्रामीण डाक सेवक संघ का हड़ताल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मई 2018

मधुबनी : ग्रामीण डाक सेवक संघ का हड़ताल

ruraal-postaal-strike-madhubani
फुलपरास/मधुबनी (रूपेश कुमार) 29 मई,  फुलपरास प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर ग्रामीण डाक सेवकों के द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 22 मई से ग्रामीण डाक सेवक संघ के हड़ताल पर रहने के कारण पूरा देश में डाक विभाग का कार्य ठप हो गया है। ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल पर रहने से फार्म जमा करने के लिए रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट पोस्टल आर्डर का काम नहीं होने से लोगों में काफी परेशानी है। डाक कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण जमा निकासी का काम भी बंद हो गया है। जिससे प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान भी हो रहा है। ग्रामीण डाक सेवकों के मांगो में मुख्य मांग जीडीएस के लिए कमलेश चंद्र जी  के  अध्यक्षता में गठित सातवां वेतन आयोग के सभी सकारात्मक सिफारिशों को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के सुझाव के साथ जल्द से जल्द लागू कराने का मांग शामिल है। जब तक माँग पूरी नहीं ग्रामीण डाक सेवक संघ हड़ताल पर बैठा रहेगा। हड़ताल में शामिल होने वालों में नारायण यादव गंगा प्रसाद यादव अमरनाथ यादव अजीत सिंह गणेश कुमार राजकुमार ठाकुर नित्यानंद झा महेंद्र कुमार संतोष कुमार यादव रमाकांत यादव गोपाल जी झा शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: