दुमका : संथाली फिल्म अर्जुन का प्रीमियर संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 मई 2018

दुमका : संथाली फिल्म अर्जुन का प्रीमियर संपन्न

santhali-movie-premier-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) अमर चित्र मंदिर दुमका में संथाली फिल्म अर्जुन का प्रीमियर किया गया | इस अवसर पर फिल्म केे  हीरो पियूष आर्या, हीरोइन रश्मिका हेम्ब्रम ,सहायक निर्देशक अनुरुद्ध तिवारी व  फिल्म के अन्य कलाकार   शामिल हुए |  फिल्म अर्जुन के हीरो  व गोड्डा  निवासी  पियूष आर्या  के अनुसार  फिल्म की शूटिंग गोड्डा,  ,मुंबई व  नेपाल में संपन्न  हुई है।  मुंबई की फ़िल्मी नगरी से जुड़े होने का अनुभव व  लाभ इस फिल्म निर्माण में देखनेे को मिला है | फिल्म अर्जुन का पिक्चराइजेसन बहुत ही व्यवसायिक तरीके से किया गया |इसलिए बड़े फिल्मो की तरह ही इसके सीन और एक्सन है | फिल्म के संगीत और गाने में उन्होंने खुद ही गाये  है |फिल्म के प्रीमियर पर दर्शको के भीड़ से वे काफी खुश नजर आये | हीरोइन रश्मिका फिल्म के थीम के बारे में बताया की फिल्म महिला के शोषण पर बनी है जिसमे नायिका अपने संघर्षो से समाज के सामने अपने को सही साबित करती है और इस काम में  फिल्म का नायक उन्हें सहयोग करता है |अर्जुन के प्रीमियर को देखने के लिए काफी संख्या में आदिवासी दर्शक उमड पड़े | इस दर्शको में काफी संख्या में युवा थे जिनका कहना था की दुमका आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहाँ संथाली भाषा की फिल्म नहीं आती है | संथाली फिल्म अर्जुन देखकर खुशी व्यक्त करते हुए दर्शक सुषिमिता सोरेन ने कहा की अच्छी संथाली फिल्मे यहाँ के पिछडे इलाको के आदिवासियों को एक नई राह दिखाने का काम करेगी | उनका कहना था की सरकार को संथाली फिल्म को प्रोत्साहन देने का काम करे ताकि ऐसी फिल्म अधिक से अधिक बने |

कोई टिप्पणी नहीं: