सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मई

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति,  ''दिशा'' की बैठक 8 को 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (डीडीसीएमसी)  ''दिशा'' की बैठक 8 मई,2018 को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता भोपाल सांसद एवं सह अध्यक्ष 'दिशा'' श्री आलोक संजर करेंगे। कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने बताया कि बैठक में महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (वर्ष 2017-18 में पूर्ति एवं 2018-19 में लक्ष्य का वितरण), प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (2016-17, 2017-18 तथा 2018-19), दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाघ्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी), दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना / सौभाग्य योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, असंगठित श्रमिक सेवा योजना पंजीयन एवं सुविधाएं एवं ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत 15 ग्रामों को 7 योजनाओं से सेचुरेट करना आदि विषयों पर चर्चा कर समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा एवं अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से चर्चा कर समीक्षा की जाएगी। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे व्दारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे नियत तिथि एवं समय पर जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करे तथा जानकारी पावर पाईन्ट में तैयार कर 2 मई,2018 को सायं 4 बजे तक जिला पंचायत कार्यालय सीहोर को आवश्यक रूप से भेजना सुनिश्चित करें। 

श्रम दिवस के उपलक्ष में शिविर का आयोजन संपन्न

माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई सर के मार्गदर्शन में बाल विहार कैम्पस सीहोर में आज श्रम दिवस के उपलक्ष में शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री सुधीर कुशवाह मुख्य नगरपालिका अधिकरी सीहोर साथ ही सुश्री प्रियंका वंषीवाल श्रम पदाधिकारी जिला सीहोर उपस्थित होकर श्रम दिवस के उपलक्ष में शिविर आयोजित कर असंगठित श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं योजनओं  का लाभ लेने के लिए प्रत्येक अंसठित श्रमिकों को पंजीयन कराने की सलाह देते हुए नालसा एवं सालसा एवं शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे प्रसूति सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अंत्येष्ठि सहायता योजना, विवाह हेतु सहायाता योजना, चिकित्सा सहायता योजना, मुख्यमंत्री भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार ग्रामीण एवं नगरी आवास योजना, कौशल प्रषिक्षण योजना ,पेंशन सहायता योजना, व्यवसायिक पाठ्यक्रम हेतु अध्ययन अनुदान सहायता योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय निर्माण पारिश्रमिक आश्रय योजना, रैन बसेरा योजना, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, औजार /उपकरण खरीदी हेतु अनुदान योजना, साइकिल अनुदान योजना, दो पहिया वाहन क्रय हेतु अनुदान योजना, निर्धारित छात्र-छात्राओं को नगद पुरूस्‍कार योजना  के बारे में श्रमिकों को जानकारी दी गई। ऐसे व्यक्ति /असंगठित श्रमिकों जिनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्हें अपनी समस्या का समाधान कराने को मार्गदर्शन प्रदान कर साथ ही सचिव श्री शैलन्द्र कुमार नागोत्रा द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान किये जाने एवं मध्यस्थता, लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। उक्त षिविर में काफी संख्या में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक उपस्थित थे। 

सेवा निवृत्त कर्मियों का किया सम्मान 

sehore news
डिप्टी कलेक्टर श्री जैन व्दारा 30 अप्रैल, 2018 को सेवा निवृत्त हुए 15 शासकीय कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया तथा उन्हें पीपीओ एवं परिचय पत्र प्रदान किए गए। सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों में सहायक शिक्षक श्री रमेशचन्द्र पाण्डे, श्रीमती चन्द्रकांती श्रीवास्तव तथा स्व श्री भगवानसिंह चौहान, प्र.अ. श्री राजाराम वर्मा,शिक्षक श्री मनोहरलाल शर्मा, भृत्य श्री रमेश प्रसाद गौर, श्री रामगोपाल यादव तथा श्री अब्दुल हनीफ खान, फिटर आपरेटर श्री अशोक चौरसिया, ग्रा.कृ.वि.अधि. श्री महेशचन्द्र पालीवाल, पंचा.समा.अधिकारी      श्री राजकुमार दुबे, सहायक ग्रेड 2 श्री रामनारायण चौहान एवं श्री दीपक कुमार वर्मा,उपयंत्री स्व.श्री सतीश चन्द्र  चन्द्रायण एवं कार्य चौकीदार स्व. श्री मोहनसिंह  शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: