सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

  • जन्म पूर्व से मृत्यु तक सरकार आपके साथ है-मुख्यमंत्री
  • विकास यात्रा मे निर्माण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कर जनसंवाद किया श्री चौहान ने

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के गाँव बडोदिया, हाथीघाट, रिठवाड़ और ढांडिया मे जनसंवाद करते हुए जनता को कहा कि प्रदेश सरकार ने इतनी कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण किया है कि जन्म पूर्व से मृत्यु पर्यंत सरकार आपके साथ है। उन्होंने कहा कि 13 जून को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। श्री चौहान कहा कि अगले चार साल मे प्रदेश मे कोई भी पात्र आवासहीन नहीं रहेगा । सभी पात्रों को आवास भूमि का पट्टा देकर मालिकाना हक दिया जाएगा। महिलाओं के स्वसहायता समूह गठित कर उन्हें उत्पादक कार्यों के माध्यम से आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जाएगा।उन्होंने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताते हुए लोगों को लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने हाथीघाट मे 15 लाख रुपये की लागत सेअम्बर नदी पर निर्मित स्नानघाट का लोकार्पण,12 लाख के सामुदायिक भवन और 7.80लाख के आँगनवाड़ी भवन का शिलान्यास, रिठवाड़ मे 3.28 लाख के सीसी रोड़ तथा 3.58 लाख की स्कूल बाउंड्री वाल का भी शिलान्यास किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वनविकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, वेयरहाउसिंग कारपोरेशन अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, प्रदेश भाजपा मंत्री श्री रघुनाथ सिंह भाटी,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव, जनप्रतिनिधि,भागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव,आईजी श्री जयदीप प्रसाद, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोडे, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल ,अन्य शासकीय सेवक तथा हजारों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।

मध्य रात्रि तक चला जनसंवाद, मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के दौरान किये करोड़ों के लोकार्पण शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह सिंह चौहान शुक्रवार को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम पाचौर,लाचौर और भादाकुई पहुंचे जहाँ मध्यरात्रि तक लोगों से सीधी बातचीत कर योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये योजनाएं बनाई हैं।इन योजनाओं के लागू होने से प्रदेशवासियों के जीवन मे खुशियाँ   आयी हैं।प्रदेश की सरकार निरंतर प्रयास कर रही है प्रत्येक प्रदेशवासी सुखी, समृद्ध और प्रसन्न हो।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पाचौर मे 165लाख रुपये की लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही.विद्युत सब स्टेशन तथा 10.29लाख रुपये लागत की सीसी रोड का लोकार्पण किया साथ ही 225.69 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अम्बर नदी पुल का शिलान्यास किया।  इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, वनविकास निगमाध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, अपेक्स बैंक प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, वेयर हाउसिंग अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।   

सीहोर में बनेगा अंतर्राष्टीय स्तर का मानसिक पुर्नवास केन्द्र 
  • केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री-श्री थावर चंद्र 

sehore news
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद्र गेहलोत ने सीहोर में भोपान-इंदौर वायपास पर मानसिक रोगियों के पुर्नवास केन्द्र के लिए संस्थान निर्माण हेतु जिला प्रसाशन द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि का अवलोकन किया। केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत ने भूमि उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथौड़े को भी धन्यवाद दिया।  भारत सरकार द्वारा प्रदेश में मानसिक रोगियों के पुर्नवास हेतु अंतर्राष्टीय स्तर के मानसिंक पुर्नवास केद्र के निर्माण हेतु दी गई स्वीकृति के बाद प्रदेश के सीहोर जिले में स्थल का चयन किया गया। पुर्नवास केन्द्र की लागत 199 करोड़ रुपए है। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, नपाध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सीताराम यादव, प्रवक्ता श्री राजकुमार गुप्ता एवं कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथौड़े ने पुष्पमालाओं से मंत्री जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में एडीएम श्री विनोद चर्तुवेदी, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री, एएसपी श्री समीर यादव, सीएसपी श्री एसआर सेंगर, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री गगन सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

केन्द्रीय सामा‍जिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने वद्धाश्रम एवं नशामुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया

केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद्र गेहलोत ने सेकड़ाखेड़ी जोड़ स्थित नशामुक्ति केन्द्र एवं वद्धाश्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री गेहलोत ने वहां निवासरत वद्धजनों एवं नशे की लत से मुक्ति पाने हेतु केन्द्र में रह रहे युवकों से चर्चा की और उनका हाल जाना। मंत्री श्री गेहलोत ने केन्द्र संचालक श्री राजीव सिंह से विस्तृत चर्चा की एवं संचालन कार्य पर संतुष्टि व्यक्त की।  इस असवर पर विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथौड़े एसडीएम श्री राजकुमार खत्री, सीएसपी श्री एसआर सेंगर, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री गगन सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह आज सीहोोर भ्रमण पर 

प्रदेश लोक निर्माण, विधि एवं विधियी कार्य तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह रविवार 27 मई,2018 को सीहोर जिले का भ्रमण करेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह 27 मई को दोपहर 2:30 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोप. 4:00 बजे आष्टा तहसील के ग्राम जताखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम श्रमिक पंजीयन कार्ड वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। पंचायत विभाग द्वारा विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कर जनसंवाद करेंगे। प्रभारी मंत्री सायं 5:00 बजे आष्‍टा के ग्राम भौंरा में विकास यात्रा, जनसंवाद, श्रमिक पंजीयन वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पट़टा वितरण करेंगे, राजस्व विभाग द्वारा पटटा वितरण कार्यकम, पंचायत विभाग द्वारा विकास कार्यों का भूमिपूजन / शिलान्यस कार्यक्रम में भागे लेंगे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह आष्टा रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं जनता से जनसंवाद करेगें। शाम 7 बजे आष्टा से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

दिनांक 26 मई 2018 को जिला जेल में निरूद्ध महिला बंदियो के साथ रह रहे बच्चों हेतु चलाये जा रहे 10 दिवसीय विधिक साक्षरता अभियान का समापन, गठित टीम के द्वारा जेल निरीक्षण कर किया गया।  
      
नालसा नई दिल्ली के माननीय कार्यपालक अध्यक्ष महोदय जी के निर्देषानुसार जेल में निरूद्ध महिला बंदियो एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के मानसिक एवं स्वास्थ्य, षिक्षा, कानूनी सलाह, इत्याति से संबंधित समस्याओं के संबंध में दिनांक 17.05.2018 से 10 दिवसीय अभियान आयोजित किये जाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम के तारतम्य में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री ऋषभ कुमार सिंघई सर के मार्गदर्षन में आज दिनांक 26.05.2018 को जिला जेल  सीहोर में  10 दिवसीय अभियान के तहत जेल में निरूद्ध बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य  परीक्षण एवं सामाजिक अधिकार, निःषुल्क कानूनी सहायता की जानकारी, षिक्षा से संबंधित जानकारी दी जाकर आज दिनांक 26.05.2018 को जिला जेल में का निरीक्षण किया गया। 10 दिवसीय अभियान हेतु गठित टीम में आज दिनांक 26.05.2018 को निरीक्षण  हेतु टीम में श्री एस0 के0 नागोत्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, श्री दिलीप पाटिल  विधि सह परिवीक्षा अधिकारी महिला एवं बाल विकास से उपस्थित रहे, जिला षिक्षा विभाग से श्री दिनेष मेवाड़ा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे, उक्त टीम द्वारा जिला जेल सीहोर में जेल में निरूद्ध महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के लिए विधिक साक्षरता षिविर एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण षिविर एवं कार्यषाला का आयोजन किया गया तथा 10 दिवसीय अभियान हेतु गठित टीम द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया साथ ही जेल की रसोई का भी निरीक्षण किया गया एवं जेल बंदियों से रसोई एवं भोजन संबंधित जानकारी ली गई । इसी प्रकार श्री शैलेन्द्र कुमार नागोत्रा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा .जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को दैनिक जीवन की आवष्यकताएॅं जैसे, आहार, पेयजल, कपड़े, षिक्षा, स्वरोजगार सिलाई कढा़ई, योगा इत्यादि की सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली गई जिसमें पाया गया किया उपरोक्त दैनिक आवष्यकताओं से संबंधित सभी चीजें प्राप्त हो रही हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल में निरूद्ध बंदी महिलाओं एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के अधिकारों से संबंधित कानूनी सलाह प्रदान की गई एवं उनसे निःषुल्क कानूनी सहायता हेतु जिला न्यायालय से लेकर मा0 उच्च न्यायालय एवं मा0 सर्वोच्च्य न्यायालय तक विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःषुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सकता है। इस प्रकार जेल निरूद्ध महिला एवं बच्चों  को कानूनी सहायता निःषुल्क उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार विजिट टीम ने भी अपने अपने विभागों के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जिससे जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को कानून सहायता मिल सके एवं उनको कानूनी लाभ मिल सके। उनको हर संभव कानूनी एवं सामाजिक परिवेष की मदद मुहैया कराने हेतु प्रयास किये जा रहे हैंै, इस बात का अहसास उक्त टीम द्वारा दिलवाया गया। इसी प्रकार आज दिनांक 26.05.2018 को 10 दिवसीय अभियान का समापन किया गया

नो तपे में महिला उथान मंडल ने बांटा शरबत और मठठा 

sehore news
सीहोर। योग वेदांत सेवा समिति महिला उथान मंडल के द्वारा शनिवार को बस स्टेंड स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष पुराने इंदौर भोपाल हाईवे पर राहगीरो और यात्रियों को नो तपे से राहत देने के लिए नि: शुल्क ठंडा मठठा और शरबत का वितरण किया गया। समिति सदस्यों के द्वारा आमजनों को सद साहित्य का वितरण भी किया गया। सेवा कार्यक्रम में महिला मंडल की लक्ष्मी कुश्वाहा सहित संतोष यादव, राकेश मेवाड़ा, नारायण दादा, महेश प्रजापति, मदनलाल, बाबूलाल गौर एवं कार्यकर्ताओं की महत्वपूण भूमिका रहीं। योग वेदात समिति के श्री यादव ने बताया की आश्रम के द्वारा रविवार को कोतवाली चौराहा, गल्ला मंडी, सोमवार को लीसा टकिज सहित शहर के सार्वजनिक स्थानों पर मठठा वितरण किया जाएगा। 

चरित्र निर्माण एवं योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज 
  • आर्य समाज का युवा संगठन सार्व देशिक आर्य युवक परिषद का आयोजन 

sehore news
सीहेार। रविवार से ब्राईट केरियर स्कूल मुरली में आर्य समाज द्वारा आवासीय योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। शिविर में पांच सौ से अधिक बच्चे शामिल होंगे। उत्कृष्ठ शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण बच्चों के बोद्धिक शरीरिक विकास के लिए दिया जाएगा। शनिवार को आर्य समाज का युवा संगठन सार्व देशिक आर्य युवक परिषद द्वारा लोधी मोहल्ला गंज के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्ष विमल तेजराज, एवं विजय राठौर शास्त्री के द्वारा की गई। शिविर व्यवस्थाओं का लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में भोजन व्यवस्थापक विजय आर्य , जल व्यवस्था हेमंत कुशवाहा, यज्ञ व्यवस्था कुनाल राठौर, अल्पहार व्यवस्था अनूप कौशल, जलपान व्यवस्था प्रधुमन सेन, शारीरिक एवं बोद्धिक विजय राठौर, स्वच्छता की जिम्मेदारी दिनेश प्रजापति को दी गई है। बैठक में शेलेंद्र चंदेल, गिरधारी मालवीय, अभिषेक लोधी, हेमराज प्रजापित सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

बाजार में वन विभाग के कर्मचारियों ने मांगी भीख, विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है कर्मचारी 

sehore news
सीहोर।  शनिवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने शहर के मनकामेशवर महादेव मंदिर से  प्रमुख बाजारों में पहुंचकर भीख मांगकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने भीख में मिली धनराशि को बच्चों के पानी को व्यवस्था कराने के लिए  दान कर दिया।  मध्य प्रदेश वन विभाग कर्मचारी संघ के आहवान अपनी १९ मांगों को लेकर जिले भर के कर्मचारी हड़ताल कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। संघ जिलाध्यक्ष कमलेश दोहरे ने बताया की लम्बे समय से वन कर्मचारी १९ मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे है। अबतक कई बार संघ के द्वारा प्रशासनिक अधिकाधियों सहित जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन पत्र दे चुके है लेकिन सरकार ध्यान देने को तैयार नहीं है। जिस कारण  कर्मचारी आमजनता से झोली फेलाकर भीख मांगने के लिए सड़कों पर उतर गए है।  कर्मचारियो का धरना लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा है। हड़ताल के कारण अनेक विभागीय कार्य अवरूध हो गए है। संघ सचिव विक्रंात चौधरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, दीपक बेदी, शेलेंष सिंह, आरएस जादौन, नवनीत टिमरई, आशीष श्रीवास्तव, प्रचार सचिव हुकुम चंद्र जैन, राजकुमार पाण्डे आदि ने प्रदर्शन में शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: