सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 मई

प्रभारी मन्त्री ने किया विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
  • जनसंवाद के माध्यम से दी योजनाओं की जानकारी

सीहोर जिले के प्रभारी मन्त्री श्री रामपाल सिंह रविवार 27 मई को जिले की आष्टा तहंसील के ग्राम जताखेडा और भौंरा पंहुचे जहां उन्होंने विकास यात्रा के दौरान लगभग 39 लाख रु से अधिक के कार्यों का लोकर्पण-शिलान्यास किया। इनमे बाउपुरा का सामुदायिक भवन लागत 10 लाख रूपये तथा जताखेडा स्कूल बाउंड्री वाल लागत 2.60 लाख रु.का लोकार्पण एवं जताखेडा में 4.56 लाख का सीसी रोड़, भंवरा में 10 लाख रु. के सीसी रोड़ तथा 11.80 लाख रु से बनने वाले स्टाप डेम का शिलान्यास किया। मन्त्री श्री सिंह ने जनता को विभिन्न योजनाओं की जानकरी देते हुए कहा की सरकार सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है। जनसंवाद के दौरान विधायक श्री रणजीत सिंह गुणवान, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सीताराम यादव, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने भी लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने को प्रेरित किया।इस अवसर पर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र  प्रदान किये गए।  

5 जून को मनेगा विश्व पर्यावरण दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस पर होंगे जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन

sehore news
प्रमुख सचिव, पर्यावारण विभाग श्री अनुपम राजन द्वारा जारी परिपत्र अनुसार संयुक्त राष्टृपर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा प्रत्येक वर्ष5 जून विश्व पर्यावरण के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष UNEP द्वारा भारत सरकार को विश्व होस्ट कंट्री के रूप में घोषित किया है। इस वर्ष की थी Beat the Plastic Pollution है। प्लाटिक और पॉलीथीन आज हमारे जीवन का एक विभन्न हिस्सा बन गए हैं परंतु इनके बढ़ते उपयोग और उसके बाद उचित निष्पादन के अभाव में पर्यावरणीय समस्याएं परिलक्षित हो रही हैं। इस समस्या की और सारी दुनिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए आगामी 5 जून 2018 को विशव पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस विषय पर व्यापक जन जागृति लाने हेतु भारत शासन के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाने की सलाह दी गई है। जिले में यदि कोई शैक्षणिक या अन्य कोई संस्था स्वयं को पॉलीथीन मुक्त घोषित करती है तो उसे केन्द्र शासन के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा उचित रूप से पुरस्कृत भी किया जा सकेगा।  इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। 

जिला स्तर पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता
विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पर जिला स्तरीय आयोजन दो समूहों में (समूह 1 ) कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक तथा (समूह 2 ) कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक। दोनों प्रतियोगिताओं में एवं दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार रु 5000 /- द्वितीय पुरस्कार रु.3000/- तृतीय पुरस्कार रु. 2000/- दो सांतवना पुरस्कार रु.1000/- चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करें। आपके जिले में बहने वाली नदियों के तट एवं तालाबों/ जलाश्यों के घाट को जन सहयोग से प्लास्टिक पॉलीथी से मुक्त करने हेतु व्यापक अभियान भी आरंभ करें। इन कार्यक्रमों में समाज के सभी आयु वर्गों सामाजिक संगठनों, स्वैच्छिक संस्थानों, आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिध की अधिकाधि सहभागिता तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का कष्ट करें। यह भी प्रयास होना चाहिए कि शासकीय दैनिक कार्यों में पॉलीथीन या प्लास्टिक के उपयोग को यथा संभव नियंत्रित किया जाए और इसके अविवेकपूर्ण उपयोग को हतोत्साहित किया जाए। 

जनसुनवाई में आनेवाले दिव्यांगजनों को नि:शुल्क वापिस जाने की सुविधा

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांगजनों को वापिस जाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट में प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई की जाती है जिसमें दिव्यांगजन भी उपस्थित होते हैं। दिव्यांगजनों की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांगजनों को नि:शुल्क वापिस जाने की व्यवस्था सामाजिक न्याय विभाग द्वारा की जाएगी।   

निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्ष्प्ति पुनरीक्षण 2018 का कार्यक्रम जारी किया गया है । जारी निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी 2018 की अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष रहित मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु कार्यवाही की जाना है। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 31 जुलाई 2018 को किया जाएगा एवं इसी दिवस से सभी बीएलओ द्वारा अपने-अपने मतदाता केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दिनांक 21 अगस्त 2018 तक दावे आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही करेंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 20 सितंबर 2018 के पूर्व किया जाना है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 27 सितंबर 2018 को किया जाएगा। 

बेरोजगार युवक / युवतियां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्धोग केन्द्र सीहोर ने एक जानकारी में बताया ‍िक सक्ष्म, लघु और मध्यम उद्धम विभाग भोपाल तथा उद्धोग संचालनालय भोपाल के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्धमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्धमी योजना के अन्तर्गत जिला सीहोर को वर्ष 2018-19 के तहत लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। 22 मई 2018 को कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में प्राप्त लक्ष्यों का बैंक शाखावार अनुमोदन कराया जाकर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक आफ इंडिया सीहोर के माध्यम से जिले की समस्त शाखाओं को प्रेषित कर दिया गया है। जिले के ऐसे बेरोजगार युवक/ युवतियां जो कि स्वयं का अपना उद्धोग, सेवा कार्य अथवा व्यवसाय करना चाहते हैं वे एम.पी.ऑन.लाईन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईनन आवेदन कर सकते हैं। अत: एम.पी.ऑन.लाईन के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। एम.पी.ऑन.लाईन कियोस्क से आवेदन शुल्क रुपए 0.00 पोर्टल चार्ज रुपए 101.69, तथा जीएसटी शुल्क रुपए 18.21 है कुल राशि रुपए 120/- रुपए है। 

पिछड़ा वर्ग पोष्ट मैट्रिक बालक एवं कन्या, छात्रावास हेतु भवन की आवश्यकता 

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सीहोर ने बताया कि जिले के समस्त ब्लॉक स्तर पर पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैटिक कन्या एवं बालक छात्रावास संचालित किए जाना है। इस संबंध में ब्लाक स्तर पर छात्रावास हेतु जुलाई 2018 किराए के भवन लिया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक भवन मालिक अपने भवनों के फोटोग्राफ जिसमें पानी, विद्धुत, शौचालय सुरक्षा आदि की संपूर्ण व्यवस्था हो, वे अपने आवेदन पत्र मय किराया आदि की जानकारी के साथ कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सीहोर में 03 दिवस में प्रस्तुत कर संपर्क कर सकते हैं।  

घर घर दस्तक देंगे मोर्चा कार्यकर्ता, भाजपा की रीड़ की हडडी है मोर्चा - प्रदेशाध्यक्ष 

sehore news
सीहोर। संपूर्ण प्रदेश में भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा सक्रिय है। मोर्चा के कार्यकर्ता शहरी सहित ग्रामीण अंचलोंं में पहुंचकर आमजनों के घर घर दस्तक देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गई जनहितैशी योजनाओं को बताएंगे ये बात अनुसुचित जाति  मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सूरज केरो ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री कैलाश बगाना ने कहा कि अनुसुचित जाति मोर्चा भाजपा के लिए रीड़ की हडडी है, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जिला प्रभारी हरदा हरीश कौशल ने कहा की भाजपा आगामी ८ जून से प्रदेश भर में विकास यात्रा निकालेगी। जिस में मोर्चा कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी। जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला प्रभारी भुपेंद्र केसरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सीताराम यादव के मार्ग दर्शन में किया गया। मोर्चा जिलाध्यक्ष उमराव सिंह बगाना ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष सुरेश खत्री,लालदास श्रवण जिला मंत्री शरण बाल्मिकी, जिला महामंत्री रवि नागले, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दयाराम परिहार भाजपा नेता प्रमोद आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। 

अरोरा के खिलाफ गेहलोत मेवाड़ा समाज ने किया निंदा प्रस्ताव पास, समाजजनों ने कलेक्ट्रेट में की जमकर नारेबाजी
  • कलेक्टर को दिया कार्रवाई के लिए ज्ञापन, पूर्व पार्षद को दी थी जान से मारने की धमकी

sehore news
सीहोर। सोमवार को गेहलोत मेवाड़ा समाज ने समाजजनों की बिना अनुमति के भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा बेनर एवं मंच लगाकर राजनीतिक लाभ लेने और समाज के सक्रिय पूर्व पार्षद मुकेश मेवाड़ा को जान से मारने की धमकी देने को लेकर कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की। समाजजनों ने जसपाल अरोरा मुर्दाबाद और ताना शाही नहीं चलेगी के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। समाजजनों ने संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। कलेक्ट्रेट प्रदर्शन करने पहुंचे युवा परिषद मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजेंंद्र सिंह मण्डलोई, गेहलोत मेवाड़ा समाज अध्यक्ष नारायण सिंह पटेल, मेवाड़ा समाज सचिव दुर्गेश हाडा, पूर्व अध्यक्ष नाहर सिंह बघेला, जिला पंचायत सदस्य भोपल माखन सिंह राजपूत, कालापीपल जिला पंचायत सदस्य राय सिंह मेवाड़ा, जनपद सदस्य कालापीपल कमल सिंह मेवाड़ा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भोपाल प्रमोद राजपूत, मंडी कमेटी सदस्य धनसिंह मेवाड़ा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कुलदीप राजपूत, जलउपभोक्ता समिति सदस्य जीवन मेवाड़ा, सरपंच दिनेश मेवाड़ा अचल सिंह मेवाड़ा, सुरेंद्र सिंह मेवाड़ा, दिनेश मेवाड़ा, अखिलेष मेवाड़ा, लाखन सिंह मेवाड़ा, इंदर सिंह मेवाड़ा ने जसपाल सिंह अरोरा पर कड़ी कार्रवाई नही करने पर प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से उग्र आंदोलन करने की चैतावनी दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: