सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मई

श्यामपुर में विकास यात्रा एवं जनसंवाद सम्पन्न
  • प्रभारी मंत्री ने किया 553.83 लाख के 6 निर्माण कार्यों का शिलान्यास

sehore news
सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील  मुख्यालय स्थित  ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर मे बुधवार 30 मई को सांयकाल  जिले के प्रभारी मंत्री    श्री रामपाल सिंह  ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री     श्री शिवराज सिंह चौहान  के नेतृत्व मे सरकार निरंतर गरीब, किसान, महिलाओं  सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याणार्थ कार्य कर रही है। खेती को लाभ का धंधा बनाने का कार्य  किया  जा रहा है, पात्र लोगों  को आवास का पट्टा और पक्का मकान,उज्ज्वला गैस कनेक्शन, सौभाग्ययोजना आदि का कुशल क्रियान्वयन  लोगों  के जीवन मे सकारात्मक  परिवर्तन ला रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि जरूरतमंदो के जीवन मे खुशियाँ लाने वाली इन लोकल्याणकारी योजनाओं के अध्ययन के लिए देश-विदेश के लोग आ रहें हैं ताकि अपने क्षेत्र मे लागू कर जनकल्याण कर सकें। विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि सरकार सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय काम कर रही है। कार्यक्रम  को भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सीताराम यादव ने भी संबोधित  किया। 

553.83लाख रुपये  लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास
इस विकास यात्रा के अवसर पर प्रभारी मंत्री ने पाँच करोड़, तिरपन लाख, तिरासी हजार रुपये  की लागत के छःनिर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इनमें मूँगावली हाईस्कूल भवन एक करोड़, निपानिया हायर सेकेण्डरी भवन एक करोड़ पचहत्तर लाख, मुरली रेलवे  क्रासिंग  से थूना सडक 56.26 लाख प्रमुख  हैं। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सुशीला पाटीदार, जनपद सदस्य श्री नवीन चौहान  सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा हजारों  की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे। 

एक आदतन अपराधी जिला बदर

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद़देश्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा एक आदतन अपराधी को छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश प्रसारित किए हैं।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने पुलिस अधिक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन से पूर्णत: संतुष्ट होकर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अन्तर्गत हरिओम आ0 सीताराम गौर आयू 21 वर्ष निवासी सलकनपुर थाना रेहटी जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से छ: माह के लिए निष्कासित किया है। उल्लखेनीय है कि यह आदतन अपराधी क्षेत्र में कभी भी कोई अप्रिया घटना कर सकता है। इसका समाज में इतना आतंक है कि लोग इसके विरुद्ध रिर्पोट लिखवाने एवं गवाही देने से कतराते हैं। इन्ही सब बिंदुओं को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिला बदर की कार्यवाही की है।   

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री 1 जून को भ्रमण पर रहेंगे

केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद्र गेहलोत शुक्रवार 01 जून 2018 को सीहोर जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद्र गेहलोत शुक्रवार 01 जून 2018 को प्रात: 10:30 बजे सीहोर पहुंचेंगे। तत्पश्चात प्रात: 11:00 बजे इछावर तहसील के ग्राम सेवानिया स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का दौरा करेंगे। दौरे के पश्चात सीहोर आएंगे और दोपहर 2:00 बजे सीहोर से रायसेन के लिए प्रस्थान करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस आज

31 मई,2018 को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने बताया कि राज्य शासन द्वारा पूर्व वर्षो की भांति 31 मई,2018 को अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसका आयोजन 31 मई 18 को स्थानीय बाल बिहार मैदान से सुबह 7ः00 बजे से 8ः00 तक एक विशाल मानव श्रृंखला बनाई जाएगी, जिसमें स्थनीय नागरिक, बच्चे, युवा, महिलाओं को सम्मिलित किया जाएगा,  इसका उद्देश्य युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं जन-जन में बढती हुई तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तम्बाकू एवं बीडी सिगरेट के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराना है। उन्होने बताया कि इस दिवस पर तम्बाकू के सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम जैसे सेमीनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला प्रतियोगितायें, नुक्कड नाटक, गीत एवं नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। ये कार्यक्रम महाविद्यालयों, स्कूलों, नगरपालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत, जनपद पंचायत तथा स्वैच्छिक संस्थाओं में आयोजित किये जायेंगे जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आयोजित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने और कार्यक्रम आयोजन के बाद पालन प्रतिवेदन अनिवार्य रुप से भेजने के निर्देश दिये है।

सीएम के गृह जिले में पूरे उद्योग पड़े है बंद - माहेश्वरी 
  • लोजपा ने शहर में निकाली वाहन रैली, भारतीय खाद्य निगम सदस्य का भव्य स्वागत

sehore news
सीहोर। मुख्यमंत्री के गृह जिले में पूरे उद्योग बंद पड़े है। सीएम ने अबतक जितनी भी इंस्वेटर मीट मध्य प्रदेश में की है परिणाम निराशा जनक रहे है। जिला मुख्यालय पर उद्योग स्थापित करने के लिए जितनी भी घोषणा की थी वह आजतक पूर्ण नहीं हुई है जिले के बेरोजगार दिशा विहीन हो रहे है। लोजपा भाजपा में गंठबंधन है लेकिन मनमानी नहीं चलेगी। भारतीय खाद्य निगम के पद पर रहते हुए जिले की जनता के हित में उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। तीन माह के अंदर उद्योगों के निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो लोकजन शक्ति पार्टी सीहेार विधानसभा के नागरिकों के साथ आंदोलन करेगी उक्त बात बुधवार को कोतवाली चौराहा पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए लोकजन शक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव एवं भारतीय खाद्य निगम सदस्य कमलेश माहेश्वरी ने कहीं। तहसील चौराहा से पार्टी प्रदेश सचिव माहेश्वरी ने लोजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सौ से अधिक वाहन को रैली के रूप में का पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली लीसा टाकिज चौराह, पान चौराहा मेन रोड से कोतवाली चौराहा पहुंची इस बीच अनेक स्थानों पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया। कोतवाली चौराहा पर प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब सिंह ठाकुर, रियाज खान, असलम खान का विक्रम सूर्यवंशी, सतीष चावरिया, गगन राठौर, गोविंद शर्मा ने फूल मालाओं से स्वागत किया। श्री माहेशवरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी कर्मचारी बेलागम हो गए है जिस से जनता त्राहीमाम कर रहीे है। लोजपा प्रदेशाध्यक्ष हाजी नूरूल्लाह के संदेश का वाचन कर माहेश्वारी ने सदस्यता अभियान शुरू करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन गगन राठौर एवं राविन शिवहरे ने किया। कार्यक्रम के अंत में लोजपा जिलाध्यक्ष विक्रम मालवीय के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

लाखों की भूमि पर जबरन किया कब्जा, कलेक्टर से लगाई फरियादियों ने गुहार 

सीहेार। ग्राम बरखेड़ा बाजयाप्त के ग्रामीणों की लाखों रूपए कीमत की कृषि भूमि पर दबंग लोगों ने अवैधानिक रूप से कब्जा कर रखा है फरियादियों ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।  फरियादी अख्तर सईद,अजहर सईद, अतहर सईद, असगर सईद पुत्र स्वर्गीय सईद उददीन ने कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में बताया की  कृषि भूमि खसरा क्रमांक ७०.१ रकबा ०.९५१ हैक्टेयर एवं खसरा क्रमांक ७०.२ रकबा १.७२३ हैटियर कुल रकबा १३.६४७ हैक्टेयर अर्थात ३३.७९ एकड़ भूमि ग्राम बरखेड़ा बाजयाप्त में स्थित है भूमि पर अत्याधिक प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा है भूमि को लेकर न्यायालय में वाद जारी है। न्यायालय ने भूमि को लेकर यथा स्थित कायम रखने के निर्देश दिए है बावजूद उक्त कब्जाधारी निर्माण कार्य कर अवैधानिक गतिविधियों को अंंजाम दे रहे है। संबंधित लोग फरियादियों को मानसिक रूप से परेशान कर रहे है उक्त लोगों के द्वारा धमकियां दी जा रहीं है। फरियादियों ने कलेक्टर से मामले में हस्तक्षेप कर कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: