पटना : शरद ने अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का ऐलान किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 मई 2018

पटना : शरद ने अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का ऐलान किया

sharad-loktntrik-janta-dal
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 18 मई  : वरिष्ट नेता शरद यादव ने आज शुक्रवार को अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल का औपचारिक ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही आने वाले चुनाव के लिए विगुल भी फूंक दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल संविधान बचाने की लड़ाई लड़ेगा. आगामी चुनाव में सभी पार्टियों को एकत्रित कर बीजेपी को हराएंगे. जिस प्रकार की नीति भाजपा सरकार अपना रही है उससे संविधान खतरे में है. इस मौके पर शरद यादव ने मोदी सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. शरद यादव ने कहा कि बीजेपी दंगा करा कर और झूठ बोल कर सरकार चला रही है. ऐसा दौर कभी नहीं आया था. उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया है. मस्जिद जाने वाले एक आदमी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया. इतना ही नहीं देश का माहौल इतना ख़राब हो गया है कि लोगों के जान से लेकर अबरू तक खरते में है. शरद यादव ने अपनी पार्टी में जगह देते हुए फतेह सिंह को पार्टी का अध्यक्ष और सुशीला मोराले महासचिव बनाया है. वहीं इस मौके पर वीरेंद्र कुमार, अली अनवर, रमई राम, उदय नारायण चौधरी, अर्जुन राय और अरूण श्रीवास्तव शामिल हुए. पार्टी के स्थापना सम्मेलन में करीब तीन हजार लोग पहुंचे.

कोई टिप्पणी नहीं: