- एकलव्य विद्यालय की टीम को ड्रील में प्रथम पुरस्कार
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) धनबाद में हुए एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में एकलव्य माॅडल आवासीय बालिका विद्यालय, काठीजोरिया, दुमका की एनसीसी कैडेट्स ने ड्रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। काठी जोरिया विद्यालय की एनसीसी प्लाटुन का नेतृत्व मारूफा किस्कु ने किया। एकलव्य विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स शर्मिला मुर्मू ने रायफल से शुटिंग में पूरे कैम्प में पहला स्थान पर रही है। शर्मिला ने .22 रायफल से 25 मीटर की दूरी पर तीन अलग-अलग पोजिशन में 5-5 राउंड फायरिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर सुमिता सिंह ने कैडेट्स के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जतायी है। उन्होंने बताया कि एकलव्य विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स में स्वाति किस्कु, मनिता टुडू, अलिना माल्तो, टोनी माल्तो, पूर्णिमा हेम्ब्रम, सबिता टोप्पो, इशा रानी बास्की, नीलू माल्तो, मरियम माल्तो, मुनी माल्तो, सोनाली पूजहर, नेहा टुडू, सोमिक हेम्ब्रम, रीना किस्कु, रीना कुमारी, नमिता हेम्ब्रम, आशलीना मराण्डी, मारूफलता मुर्मू, कृलता टुडू, सनोदी सोरेन, पानवती कुमारी, गुंजा कुमारी, संगीता हेम्ब्रम, एलिसा पहाड़िन, ललिता उरांव, नेरोगनी मुर्मू, सुचिता हांसदा, सुनीता मराण्डी, पिंकी हेम्ब्रम, सीमा माल्तो, रश्मि हांसदा, बिटिसुरी हेम्ब्रम और अलीशा पहाड़िन शामिल थी। 21 से 30 मई तक चले इस कैंप से लौटने पर चतुर्थ झारखण्ड गल्र्स बटालियन, दुमका में इन कैडेट्स का जोरदार स्वागत किया गया। सुबेदार मेजर जसविंदर सिंह ने बताया कि धानबाद के कैंप में चतुर्थ झारखण्ड गल्र्स बटालियन की 210 एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया है। कैंप में चतुर्थ झारखण्ड गल्र्स बटालियन के सुबेदार भोला सिंह, के के दास, हवलदार कन्हैया, जयपाल, नागराज भी शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कैंप में बेहतर प्रदर्शन करनेवाली एनसीसी कैडेट्स को बुधवार को बटालियन हेडक्वाटर में सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुबेदार पृथ्वी सिंह, के पी सिंह, बीएचएम बालु राम, हवलदार मधु, बलराज, मनोज, लश्कर शैकत अली व केशव और सुभाष मंडल के अलावा एएनओ सुमिता सिंह और रानीश्वर कस्तुरबा विद्यालय की एनसीसी केयरटेकर उषा किरण टुडू भी मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें