कांग्रेस के दावे को लेकर स्मृति ने की राहुल की खिंचाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 मई 2018

कांग्रेस के दावे को लेकर स्मृति ने की राहुल की खिंचाई

smriti-question-to-rahul
शिलांग 29 मई,केद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के 2019 में केंद्र की सत्ता में आने के दावे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खिंचाई की। श्रीमती ईरानी भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के चार साल के कार्यकाल के परिप्रेक्ष्य में यहां प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा, “ मैं भी वहीं से राजनीति करती हूं , जहां से श्री गांधी राजनीति करते हैं। पिछले चार साल के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय चुनाव कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहे। जिस व्यक्ति के स्वयं की लोकसभा सीट जीतने की गारंटी नहीं है , उसके देश की केंद्रीय राजनीति में आने का क्या चांस है। ” उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अमेठी में पासपोर्ट कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अौर जिला कलेक्टर कार्यालय भवन का उदघाटन किया गया, जबकि कांग्रेस ने अपने ही गढ़ में कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा अमेठी में ही लोग खुश नहीं हैं और वह (श्री गांधी) देश के विभिन्न हिस्सों में विकास की बात कर रहे हैं। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में पूर्वोत्तर में शुरू की गयी परियोजनाओं का भाजपा नीत केंद्र सरकार द्वारा उदघाटन किये जाने संबंधी कांग्रेस के दावे को लेकर श्रीमती ईरानी ने कहा कि नीति आयोग, मुद्रा लोन और जनधन योजना जैसी योजनायें मौजूद सरकार द्वारा शुरू की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: