केरल की महिला ने बेटे के हत्यारे को माफ किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 मई 2018

केरल की महिला ने बेटे के हत्यारे को माफ किया

women-forgive-son's-killer-in-kerala
मलप्पुरम (केरल), 31 मई, केरल में एक मां ने अपने बेटे के हत्यारे को माफ कर दिया है। मुहर्रम अली सऊदी अरब के अल - हसा में एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे और आसिफ वहां उनके सुपरवाइजर थे। दोनों के बीच दोस्ती थी और एक ही कमरे में रहते थे। लेकिन एक रात अली ने गला काटकर आसिफ की हत्या कर दी। अली को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया।  पिछले साल सऊदी अरब की अदालत ने अली को मौत की सजा सुनायी।  स्वयंसेवी संगठन केरल मुस्लिम सांस्कृतिक केंद्र की अल - हसा इकाई ने आसिफ के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कदम उठाया।  केएमसीसी के पूर्व सचिव कुनहालसन कुट्टी ने बताया कुछ समय बाद अली मानसिक रूप से बीमार हो गया। उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए सऊदी पुलिस ने केएमसीसी से अली की मदद करने को कहा। चर्चा के बाद आसिफ की मां और परिजन आरोपी को माफ करने पर राजी हो गए। अली की पत्नी रजिया और उसके रिश्तेदार कल आसिफ की मां और अन्य परिजन से मिले और माफ करने का अनुरोध किया। माफीनामे पर दस्तखत के बाद इसे आज सुबह सऊदी अरब के दम्मम भेजा गया और जल्द ही इसे अदालत में पेश किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: