जहानाबाद-हथियार के जखीरे के साथ पकड़े गये लुटेरे,महिला है गिरोह की संरक्षक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 मई 2018

जहानाबाद-हथियार के जखीरे के साथ पकड़े गये लुटेरे,महिला है गिरोह की संरक्षक

women-leader-with-arms-arrest-in-jahanabad
बिहार के जहानाबाद पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियायों के जखीरे के साथ वाहन लुटेरा गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके साथ एक महिला भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है. यह छापेमारी एसपी के निर्देश पर विशुनगंज ओपी के काजीबिगहा गांव में की गयी. गिरफ्तार सभी लोग वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्य बताए जाते हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, एक दो नाली बंदूक, एक देशी रायफल के अलावा पुलिस ने 315 बोर के 21जिंदा कारतूस एवं 10 दोनाली बंदूक के जिंदा कारतूस बरामद किया है. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य पिछले कुछ दिनों से जहानाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में हथियार के बल पर लूटपाट का काम किया करते थे. इस सूचना पर जहानाबाद एसपी मनीष के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों ने विशुनगंज ओपी के काजीबिगहा गांव में छापेमारी की.  छापेमारी के दौरान एक महिला जो इस गिरोह के सदस्यों को संरक्षण देती थी के साथ-साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस बाबत एसपी मनीष ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद वाहन लूटने की घटना में कमी आएगी वहीं इस गिरोह को गिरोह के सदस्यों को पकड़ने वाले पुलिस अधिकारियों पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: