दुमका : अवैध रूप से खनिज का भंडारण व परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें - डीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 जून 2018

दुमका : अवैध रूप से खनिज का भंडारण व परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें - डीसी

action-against-illigel-mining-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) डीसी दुमका  मुकेश कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को  निदेश देते हुए कहा कि अवैध रूप से खनिज का भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध  सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। डीसी ने   कहा कि अवैध रूप से खनिज का भंडारण एवं परिवहन कानूनी जूर्म  है। ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा । कई ऐसे लोग हैं जो बिना लीज के खनिज का भंडारण व परिवहन कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची बनाई जाए । उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया वैध लीज धारियों  की मैपिंग  की जाए। बैध  लीज धारी पर भी निगरानी रखी जाए । कई बार  बैध लीज धारी भी अवैध उत्खनन लीज क्षेत्र से बाहर तक खनन करने लगते हैं।  ऐसे लोगों पर विशेष रूप से निगरानी रखी जाए । उन्होंने कहा स्टोन चिप्स के अवैध खनन करने वालों को चिन्हित किया जाए। सड़क किनारे पत्थर (स्टोन चिप्स) का खनन करने वाले वैध लीजधारी की भी मैपिंग की जाए एवं निगरानी रखी जाए ।  गलत पाए जाने पर उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि बहुत जल्द टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो ऐसे लोगों पर निगरानी रखेगा एवं नियम का उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई भी करेगा। जिला प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगा तथा  अधिकारियों कर्मचारियों  की किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं: