ए.एन कालेज में एआईएसएफ का प्रतिरोध मार्च, शिक्षा मंत्री का पुतला दहन।।
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 27 जून, आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) से जुड़े छात्रों ने दो दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज दूसरे दिन भी आक्रोश जाहिर किया। आज प्रतिरोध मार्च बोरिंग रोड स्थित ए.एन कालेज में निकाला गया।। स्नातक का केंद्रीकृत नामांकन बिहार बोर्ड से कराए जाने के फैसले को वापस लेने, इंटर परीक्षाफल में व्यापक गड़बडी, सभी छात्राओं एवं एससी-एसटी के छात्रों को पीजी तक निशुल्क शिक्षा सुनिश्चित करने और परीक्षाफल गड़बड़ी के जिम्मेदार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर को बर्खास्त करने को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत आज पटना के एस एन कॉलेज में प्रतिरोध मार्च निकाला।। आज प्रतिरोध मार्च कॉलेज के प्रशासनिक भवन से निकाल कर कालेज गेट तक पहुंचा। छात्रों के उग्र तेवर देख हरकत में आई श्री कृष्ण पूरी थाने की पुलिस ने जुलूस में साथ साथ चलने लगी। कालेज गेट पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतला दहन कर विद्यार्थियों ने अपने आक्रोश को जाहिर किया। पुतला दहन के बाद कालेज गेट पर ही सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि बिहार बोर्ड का दखल विश्वविद्यालयों में कर राज्य सरकार विश्वविद्यालयों को पंगु बनाना चाहती है। एक तरफ मैट्रिक इंटर बिहार बोर्ड से संभल नहीं रहा है और स्नातक का जिम्मा भी बोर्ड को देकर बची -खुची शिक्षा को बर्बाद करना चाहती है अध्यक्षता करते हुए ए.एन कालेज के छात्र एवं जिला सचिव जनमेजय कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय एवं बिहार बोर्ड का एक्ट अलग अलग है तो फिर कैसे बिहार बोर्ड स्नातक के नामांकन का काम संचालित कर सकती है। इस दौरान सभा को एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार, जिला सहसचिव अभिषेक राज , जिला सचिवमंडल सदस्य विकास कुमार, राहुल कुमार, मीसा भारती, साकेत कुमार, अभिमन्यु कुमार, केशव कुमार, कुमार भगत, मनीष कुमार, देवेंद्र कुमार, कुणाल कुमार, सुजीत कुमार, मौर्या सिंह रितिक रोशन, शेखर सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें