छेत्री की अपील के बाद भारत के मैच के सारे टिकट बिके - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 जून 2018

छेत्री की अपील के बाद भारत के मैच के सारे टिकट बिके

all-ticket-sold-after-chhetri-appeal
मुंबई , चार जून, सुनील छेत्री की जज्बाती अपील के बाद कीनिया के खिलाफ कल इंटरकांटिनेंटल कप में भारतीय फुटबाल टीम के मैच के सारे टिकट बिक गए । भारतीय कप्तान छेत्री ने भावुक वीडियो में प्रशंसकों से मैदान पर आकर मैच देखने का अनुरोध किया था । यह छेत्री का 100 वां अंतरराष्ट्रीय मैच है । एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं । ’’ मुंबई जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया ,‘‘ मुझे खुशी है कि सुनील छेत्री की अपील के बाद कइयों ने टिकट खरीद लिये । यह शुरूआत ही है । हमें यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय फुटबाल टीम जब भी खेले , मैदान खचाखच भरे हों । वे हमारे लिये इतनी मेहनत करते हैं तो हम इतना तो कर ही सकते हैं । ’’ छेत्री ने भारत के लिये 99 मैच खेलकर सर्वाधिक 59 गोल किये हैं । वह दुनिया में सर्वाधिक गोल करने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर है । 

कोई टिप्पणी नहीं: