श्रीनगर 27 जून, पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए बुधवार सुबह जम्मू से रवाना हुआ महिलाओं और साधुओं समेत 3000 श्रद्धालुओं का पहला जत्था पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच नूनवान पहलगाम और बालताल आधार शिविर पहुंच गया। आधिकारिक प्रवक्ता ने आज रात यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल एवं श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष एन एन वोहरा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे के जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर पहुंचने पर स्थिति की समीक्षा की। एसएएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरुला और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपिंद्रर कुमार ने श्री वोहरा के साथ बैठक के दौरान उन्हें इससे अवगत कराया । श्री नरुला ने श्री वोहरा को बताया कि बालताल और नूनवान आधार शिविरों के लिए रवाना हुए तीर्थ यात्री दो अलग-अलग जत्थों में थे ताकि यातायात के परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो। नूनवान और बालताल जाने वाले तीर्थ यात्रियों के जत्थे में 113 वाहन थे। जम्मू से 2995 यात्री सुबह छह बजकर 22 मिनट पर रवाना हुए। नूनवाल पहुंचने वाला जत्था शाम छह बजकर 25 मिनट पर आधार शिविर पहुंच गया और बालताल पहुंचने वाले जत्थे ने शाम छह बजकर 20 मिनट पर मनिगाम शिविर को पार कर लिया था। श्री वोहरा ने अमरनाथ यात्रियों के जत्थों की यात्रा की बारीकी से निगरानी करने और उनके समय से आधार शिविरों में पहुंचने पर जोर दिया ताकि यात्रियों को अगली सुबह यात्रा शुरू करने से पहले पर्याप्त आराम मिल सके।
गुरुवार, 28 जून 2018
अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था आधार शिविर पुहंचा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें