नयी दिल्ली, 27 जून, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इन पर पर्दा डालने के लिए वह श्री रॉबर्ट वाड्रा पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बैंक घोटालों के आरोपी नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या और मेहुल भाई को लेकर जो गंभीर आरोप हैं उनसे ध्यान बांटने के लिए इस तरह के सवाल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए मोदी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर 2012 को स्काईलाइट कंपनी ने 3.53 एकड़ जमीन को 58 करोड़ में बेचा था। उन्होंने सवाल किया कि यदि किसी व्यक्ति के पास कोई जमीन है तो उसे वह बेच सकता है और उसे बेचने को भ्रष्टाचार नहीं कहा जा सकता है। इसमें बडी बात यह है कि स्काईलाइट 8.52 करोड रुपए का कर जमा कर अपनी पूंजी का खुलासा करती है। गौरतलब है कि भाजपा प्रवक्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन में आज आरोप लगाया था कि श्री वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी ने हेरफेर करके आय को छिपाया था।
गुरुवार, 28 जून 2018
ध्यान भटकाने को वाड्रा पर उठा रहे हैं सवाल : कांग्रेस
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें