मधुबनी : मेहदी उतरने से पहले मांग हुई सुनी, पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जून 2018

मधुबनी : मेहदी उतरने से पहले मांग हुई सुनी, पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

टेम्पों व बाइक दुर्घटना में घायल बाइक सवार की हुई मौत, 3 घायलों की स्थिति नाजुक
bride-lost-groom-in-accident
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 18 जून, अभी सीमा के हाथों से मेहंदी का रंग मिटा भी नहीं कि उसकी मांग सूनी हो गई। ऐसा कहर बरपा की उसकी दुनिया ही उजर गई। अभी एक महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। दरअसल सड़क दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई। सड़क यातायात के नियमों को पालन करने में हुई लापरवाही की वजह से आज उसकी बसी बसाई दुनिया ही उजर गई। लोगों का कहना है कि अगर उसने हेलमेट लगाकर बाइक चला रहा होता तो आज उसकी जान बच सकती थी। दरअसल हेलमेट नहीं पहनने की वजह से उसका सर पूरी तरह फूट कर चकनाचूर हो चुका था। फूटे हुए सर से मांस के टुकड़े व मवाद निकल रहे थे। ज्ञात हो कि रविवार को देर शाम टेम्पों व बाइक दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि महिला व बच्चे समेत तीन घायलों की स्थिति अब भी नाजुक बताई जा रही है। मृतक की पहचान साहरघाट थाना के मुखियापट्टी गांव स्थित मुसहरी टोल निवासी राम प्रबोध यादव के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल महिला मीरा देवी व दो वर्षीय बच्चा पंकज कुमार व 4 वर्षीय शिवानी कुमारी का इलाज पटना में चल रहा है। पुलिस ने टेम्पों को जब्त कर चालक बिटुहर गांव निवासी रामप्रीत साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना में पुलिस ने मृतक के पिता राम प्रबोध यादव के बयान पर केस दर्ज कर ली है।

घटना दरअसल हरलाखी थाना इलाके के उमगांव-बासोपट्टी मुख्य सड़क पर बिटुहर मुसहरी के समीप हुई थी। जहां टेम्पों व बाइक के आमने सामने में टक्कर हो गई। बाइक सवार अपने बाइक पर अपनी फुफेरी बहन व उसके दो बच्चों को बैठाकर मुखियापट्टी से कदवाही गांव की ओर जा रहा था। उधर बासोपट्टी से उमगांव की ओर टेम्पों आ रही थी। जहां बिटुहर मुसहरी टोल के समीप टेम्पों व बाइक के आमने सामने टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हरलाखी थाना के एसआई सीताराम साह, एएसआई रामकुमार सिंह सहित पुलिस के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को थाना की जीप में बैठाकर उमगांव पीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को रेफर कर दिया। जहां रेफर के दौरान दरभंगा पहुंचते ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। दरभंगा में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते चलें कि मृतक दीपक कुमार की शादी 1 माह पूर्व हरलाखी के महादेवपट्टी गांव में नागेंद्र यादव की पुत्री सीमा कुमारी से हुई थी। मृतक के परिवार में घटना से मातम का माहौल है। मृतक की पत्नी, माता-पिता व परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव के लोगों में भी शोक ब्याप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं: