ब्रिटेन के शाही घराने ने 2017 में अधिक कमाई की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जून 2018

ब्रिटेन के शाही घराने ने 2017 में अधिक कमाई की

british-royal-family-earn-more
लंदन, 28 जून, ब्रिटेन के शाही घराने ने 31 मार्च को खत्म वित्त वर्ष 2017 में अधिक कमाई की है। यह जानकारी गुरुवार को जारी दस्तावेजों से मिली है। सीएनएन के अनुसार, दो भागों में प्रदान किए गए दस्तावेजों में शाही घराने के आय स्रोत, धन के वितरण और व्यय के विवरण दिए गए हैं। आधिकारिक रपटों में प्रिंस चार्ल्स के वित्त से संबंधित एक रपट में बजट श्रेणी के बारे में बताया गया है, जिसमें प्रिंस विलियम, केट और हैरी को दी जाने वाली राशि लगभग 40 फीसदी बढ़ाकर 50 लाख पाउंड (66 लाख डॉलर) कर दी गई है। हालिया वर्षो में प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला (द डचेस ऑफ कार्निवाल) ने इस श्रेणी में 10 फीसदी का मामूली खर्च बढ़ाया है। चार्ल्स और कैमिला अपने काम और जीवनयापन के लिए सार्वजनिक और निजी धन पर आश्रित हैं। हैरी की मेगन मर्केल से 19 मई को शादी होने से उनके राजस्व में सार्वजनिक धन में अचानक वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन शाही परिवार और ब्रिटेन की सरकार ने शाही शादी का खर्च बताने से इंकार कर दिया। रपट में संप्रभु अनुदान का भी विवरण शामिल है, जो शाही परिवार की आय का मुख्य स्रोत है। महारानी ने कर रहित संप्रभु अनुदान के रूप में 7.61 करोड़ पाउंड प्राप्त किए, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 78 फीसदी अधिक है।

कोई टिप्पणी नहीं: