लंदन, 28 जून, ब्रिटेन के शाही घराने ने 31 मार्च को खत्म वित्त वर्ष 2017 में अधिक कमाई की है। यह जानकारी गुरुवार को जारी दस्तावेजों से मिली है। सीएनएन के अनुसार, दो भागों में प्रदान किए गए दस्तावेजों में शाही घराने के आय स्रोत, धन के वितरण और व्यय के विवरण दिए गए हैं। आधिकारिक रपटों में प्रिंस चार्ल्स के वित्त से संबंधित एक रपट में बजट श्रेणी के बारे में बताया गया है, जिसमें प्रिंस विलियम, केट और हैरी को दी जाने वाली राशि लगभग 40 फीसदी बढ़ाकर 50 लाख पाउंड (66 लाख डॉलर) कर दी गई है। हालिया वर्षो में प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला (द डचेस ऑफ कार्निवाल) ने इस श्रेणी में 10 फीसदी का मामूली खर्च बढ़ाया है। चार्ल्स और कैमिला अपने काम और जीवनयापन के लिए सार्वजनिक और निजी धन पर आश्रित हैं। हैरी की मेगन मर्केल से 19 मई को शादी होने से उनके राजस्व में सार्वजनिक धन में अचानक वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन शाही परिवार और ब्रिटेन की सरकार ने शाही शादी का खर्च बताने से इंकार कर दिया। रपट में संप्रभु अनुदान का भी विवरण शामिल है, जो शाही परिवार की आय का मुख्य स्रोत है। महारानी ने कर रहित संप्रभु अनुदान के रूप में 7.61 करोड़ पाउंड प्राप्त किए, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 78 फीसदी अधिक है।
गुरुवार, 28 जून 2018
ब्रिटेन के शाही घराने ने 2017 में अधिक कमाई की
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें