मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 15 जून, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता सह प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी, श्रीमती किरण कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,रहिका,श्रीमती बबीता कुमारी,मधेपुर,श्रीमती ज्योति सिन्हा,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,लदनियां,श्रीमती मंजु कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,राजनगर,श्रीमती सारिका कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,जयनगर समेत अन्य बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अपने-अपने परियोजना क्षेत्र के केन्द्रों की नियमित जांच करने एवं उनके क्रियान्वयन की गहन निगरानी करने का निदेष दिया। साथ ही केन्द्र पर बच्चों की शत-प्रतिषत सुनिष्चित करने का निदेष दिया गया। उन्होने सभी पदाधिकारियों को अनुषासनहीन सेविका/सहायिका को चिन्हित कर कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने उच्च न्यायालय से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन शीघ्र करने का निदेष दिया। घोघरडीहा परियोजना के केन्द्र सं016 की सेविका द्वारा केन्द्र को अपने घर में चलाने के मामलें को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा केन्द्र को संबंधित पोषक क्षेत्र में षिफ्ट करने का निदेष दिया गया। उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 3-6 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड प्रखंड मुख्यालय में बनाने की व्यवस्था करने का भी निदेष दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंडों में बाल विकास परियोजना कार्यालयों में भवन निर्माण एवं शौचालय निर्माण से संबंधित प्रस्ताव भेजने का भी निदेष देने की बात कही गयी। साथ ही वैसे सभी बाल विकास परियोजना में जहां शौचालय की सुविधा नहीं है,वहां शीघ्र आई0ई0सी0 मद से शौचालय का निर्माण करने का निदेष दिया गया। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बाल विकास परियोजना में चल रहे अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी।
शुक्रवार, 15 जून 2018
मधुबनी : बाल विकास परियोजना की मासिक बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें