बिहार : प्रमंडल स्तरीय धरना देने से मांग पूरी नहीं तो राज्य स्तरीय धरना 26 जून को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 जून 2018

बिहार : प्रमंडल स्तरीय धरना देने से मांग पूरी नहीं तो राज्य स्तरीय धरना 26 जून को

  • आगामी परीक्षा का वहिष्कार करने का मन तक बना डाला है आई.टी. आई. कर्मी

dharna-ends-bihar
पटना, 5 जून.आज तो अगड़ाई है और आगे शेष लड़ाई है.हां पांच सूत्री मांगों की पूर्ति करने को लेकर 5 जून को प्रमंडल स्तरीय धरना दिया गया. बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के महासचिव मचन्द कुमार सिन्हा ने बताया कि पांच सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय धरना दिया गया. पटना प्रमंडल में आई.टी.आई.दीघा घाट में, मगध प्रमंडल के आई.टी. आई.गया में, मुंगेर प्रमंडल के आई. टी.आई.मुंगेर में, भागलपुर प्रमंडल के आई. टी. आई. भागलपुर में,कोसी प्रमंडल के आई. टी.आई.सुपौल में,  दरभंगा प्रमंडल के आई.टी.आई. दरभंगा में,तिरहुत प्रमंडल के आई. टी.आई. मुजफ्फरपुर में, सारण प्रमंडल के आई.टी.आई.मढ़ौरा में और पूर्णिया प्रमंडल के आई.टी. आई.कटिहार में धरना देकर वरीयता के आधार पर उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर प्रोन्नति, सहायक अधीक्षक को उप प्राचार्य में आमेलन, सभी संवर्ग के रिक्त पदों पर प्रोन्नति, सभी संवर्ग के कर्मियों को ए.सी.पी/एम.ए.सी.पी. का लाभ देने, अनुदेशकों को केंद्र सरकार के अनुरूप 4600 रू.ग्रेड वेतन देने एवं सभी आई.टी.आई.( महिला सहित) में प्रधान लिपिक /भंडारपाल/ग्रुप अनुदेशक का पद सृजित करना शामिल है.इन मांगों को पूर्ति करने का आग्रह किया है. धरना का नेतृत्व करने वालों में संघ के संघ के अध्यक्ष विनय कुमार, महासचिव प्रेमचन्द कुमार सिन्हा,संगठन मंत्री राजेश कुमार, संघर्ष के अध्यक्ष संजय कुमार ,संघर्ष के सचिव  अशोक कुमार चौधरी,       संघर्ष के कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह,शाखा सचिव दीघाघाट,मनोज कुमार  यादव,शाखा सचिव आरा राजाराम भारती,शाखा सचिव कल्याण बिगहा (नालंदा), रमण कुमार ,शाखा सचिव बक्सर और सुनील कुमार ने किया.  धरनार्थियों को संबोधित करने वालों में गोपगुट के अध्यक्ष रामबली प्रसाद, जिला सचिव शत्रुध्न प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष सूर्यवंशी सिंह, संयुक्त सचिव छठ्टू लाल आदि थे.

कोई टिप्पणी नहीं: