मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05 जून, जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा पत्र के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी थानाध्यक्ष,मधुबनी जिला को पत्र के माध्यम से प्रत्येक शनिवार को "हेलमेट डे" के रूप में विशेष अभियान चलाकर हेलमेट पहनने की जांच करने एवं इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। उन्होने पत्र के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, द्वारा सड़क सुरक्षा पर गठित कमिटी द्वारा भी हेलमेट धारण करने की अनिवार्यता को लागू करने के संबंध में समीक्षा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में हेलमेट नहीं पहनने अथवा गुणवत्तापूर्ण हेलमेट नहीं पहनने के करण कई सड़क दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालक/सवार की मृत्यु की घटनाएं हुई है। इसे रोके जाने हेतु यह अत्यावश्यक है कि दो पहिया चालक/सवारी गुणवत्तापूर्ण हेलमेट का व्यवहार करें। उन्होनें बताया है कि वर्णित तथ्यों के तहत् राज्य परिवहन आयुक्त, बिहार पटना के पत्र संख्या 3469 दिनांक 25.05.2018 के तहत् प्रत्येक शनिवार को "हेलमेट डे" के रूप में विशेष अभियान चलाकर हेलमेट पहनने की जाॅच की जाये एवं इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। इस संबंधी प्रतिवेदन प्रत्येक सप्ताह अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है, ताकि समेकित प्रतिवेदन परिवहन विभाग, बिहार, पटना को प्रेषित किया जा सके।
मंगलवार, 5 जून 2018
बिहार : प्रत्येक शनिवार को हेलमेट डे के रूप में विशेष अभियान चलाने का निदेश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें