मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 03 जून, मधुबनी के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाहों के कारण फैले अफरातफरी के बीच डीएम और एसपी मधुबनी ने प्रेस वार्ता कर मधुबनी के लोगों को अफवाहों से बचने और विधि व्यवस्था में पुलिस और प्रशासन का साथ निभाने की अपील की. पदाधिकारियों ने बताया कि जिले के जयनगर के बिभिन्न गांव के ग्रामीणों द्वारा पिछले कई दिनों से चोर-चोर नाम से अफवाह फैलाकर लोगों में भय एवं निर्दोष लोगों को पकड़कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। अपनी प्रेस वार्ता के जरिय डीएम एवं एसपी ने लोगों से अपील कि अगर अनजाने में किसी व्यक्ति को पकड़ा जाता है, तो फौरन इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दे। अनायास की किसी निर्दोष व्यक्ति को चोर समझ कर उसके साथ मारपीट जैसी घटना को अंजाम नहीं देने की आग्रह की है। साथ ही उन्होंने कहा कानून को अपने हाथो में लेना एक गलत बात होती है। समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ उन्होंने कहा प्रखंड क्षेत्र में स्थानीय थाना प्रभारी एवं सर्किल ऑफिसर को रात्री गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। वही जिला पधाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर इस तरह अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध भी शक्ति से पेश आने की बाते कही है। उन्होंने साफ तोर पर कहा कुछ समाज के असामाजिक तत्व और सोशल मीडिया का सहारा लेकर समाज में ऐसे अफवाह फैलाकर एक समाज में अशांति जैसा माहौल बनाने की कोशिश में अपना दुश्मनी भी साधने का प्रयास कर सकते है।
रविवार, 3 जून 2018
मधुबनी : DM-SP मधुबनी ने अफवाहों से बचने और प्रशासन का साथ देने की अपील की.
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें