मधुबनी : प्रखंड एवं अनुमंडल पदाधिकारियो के साथ जिला पदाधिकारी ने किये वीडियो कांफ्रेंसिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जून 2018

मधुबनी : प्रखंड एवं अनुमंडल पदाधिकारियो के साथ जिला पदाधिकारी ने किये वीडियो कांफ्रेंसिंग

  • जिले में पहली बार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीसी 
  • 17 प्रखंडो में वीसी कक्ष की शुरुआत                                         

dm-take-vc-first-time-with-bdo-sdo-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 02 जून,   श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में   समाहरणालय स्थित कक्ष में शनिवार को जिले में पहली बार विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से विभागीय कार्यो की समीक्षा की गयी। ज्ञात्व्य हो कि जिले के सभी प्रखंडों एवं अनुमंडलों में विस्वान के माध्यम से विडियो काॅन्फ्रेसिंग  कक्ष की स्थापना की गयी है। शनिवार को जिले के 17 प्रखंडों एवं सभी अनुमंडलों से विडियो काॅन्फ्रेसिंग कर सभी प्रखंडों के विडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष का शुभारंभ  जिला पदाधिकारी द्वारा  किया गया। शेष अन्य प्रखंडों में तकनीकी समस्याओं के कारण विडियो काॅन्फ्रेसिंग नहीं हो सका।  जिला पदाधिकारी द्वारा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी विभागीय कार्यो के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी एवं सभी पदाधिकारियों को क्षेत्रभ्रमण कर कार्यो में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उन्होने यह भी कहा कि अधिकांश समीक्षा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से ही की जायेगी। साथ ही पदाधिकारियों के प्रतिदिन की उपस्थिति की समीक्षा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से ही की जायेगी। उन्होने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे अपने-अपने अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ भी विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से ही समीक्षा करेंगे। ताकि क्षेत्रीय पदाधिकारियों को बैठक हेतु बार-बार जिला/अनुमंडल मुख्यालय नहीं आना पड़े। एवं वे अधिक-से-अधिक समय क्षेत्र के कार्यो में दे सके। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व सूचना के बाबजूद विडियो काॅन्फ्रेसिंग से बिना पूर्वानुमति के अनुपस्थित रहने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका से स्पष्टीकरण पूछने एवं दिनांक 02.06.18 का वेतन स्थगित रखने का निदेश दिया गया।   इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री आलोक नंदन सिंह,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,मधुबनी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: