डूमर,(समेली). गांधी, विनोबा और जयप्रकाश जी के मार्ग पर चलने वाली जन संगठन एकता परिषद व समान विचारधाराओं के लोगों के आह्वान पर 2 अक्टूबर 2018 से हरियाणा राज्य के पलवल से पदयात्रा सत्याग्रह शुरू होगी.इसमें कटिहार जिले से पांच सौ सत्याग्रही शिरकत करेंगे. एकता परिषद बिहार के मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि बिहार से पांच हजार सत्याग्रही शिरकत करेंगे.कटिहार जिले से पांच सत्याग्रही हिस्सा लेंगे.उन्होंने कहा कि इस सत्याग्रह के महानायक पी. व्ही. राजगोपाल है.बता दें कि विख्यात गांधीवादी चिंतक पी.व्ही. राजगोपाल जी लगातार तीसरी बार पदयात्रा सत्याग्रह के महानायक बने हैं. पहली बार जनादेश 2007 में ग्वालियर से दिल्ली,दूसरी बार जन सत्याग्रह 2012 में ग्वालियर से आगरा तक और तीसरी बार जनांदोलन 2018 में पलवल से दिल्ली तक. राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाने के साथ 11 सूत्री मांग है.इस मांग को लेकर देश-विदेश-प्रदेश से 25 हजार की संख्या में समाज के वंचित समुदाय के लोग पांव-पांव चलकर दिल्ली जाएंगे. श्री कुमार ने कहा कि हरि प्रसाद मंडल, प्रदीप कुमार, दिलार चन्द पासवान और जनाब अब्दुल को दल नायक बनाया गया है.डूमर में बैठक कर रणनीति बनायी गयी. अनाज संग्रह , कोष संग्रह,आवासीय भूमिहीनों की पहचान और सूची को सी.ओ.को देकर तीन डिसमिल जमीन देने का आग्रह किया जाएगा.
रविवार, 10 जून 2018
बिहार : जनांदोलन 2018 में पांच सौ की संख्या में सत्याग्रही करेंगे शिरकत
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें