पटना 02 जून, बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के वल्लीपुर गांव स्थित सुनसान स्थान से आज पुलिस ने एक ट्रक से करीब दो सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की। पुलिस उपाधीक्षक (सदर) प्रीतिश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर हरियाणा से लाई गई 200 कार्टन शराब बरामद की । श्री कुमार ने बताया कि बरामद शराब करीब 1750 लीटर है जिसकी कीमत लाखो रुपये बतायी जाती है। उन्होंने बताया कि मौके पर से ट्रक चालक मो. रईस खान को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया है। चालक रईस हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है। बगहा से मिली सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के पिपरासी थाना क्षेत्र से आज दोपहर पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर चार थाने की पुलिस ने ओझवलिया गांव के निकट दियारा में घेराबंदी कर एक ठिकाने से तीन हजार बोतल देशी शराब बरामद की। बरामद शराब उत्तर प्रदेश निर्मित है। इस दौरान मौके पर से चार तस्करों को पुलिस ने धरदबोचा है। श्री गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में एक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी उमाशंकर कुशवाहा शामिल है जबकि अन्य तीन केशन यादव, नानू सहनी और राजू यादव बगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं, खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के बाइपास रोड पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वैन को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 101 कार्टन में रखा 1428 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी । बरामद शराब पंजाब निर्मित है जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार, 3 जून 2018
बिहार में भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद, पांच गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें