झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जून 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

रोटरी क्लब ‘मेन’ और रोटरी क्लब:आजाद’ के मेगा स्वास्थ्य षिविर को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक
  • प्रचार-प्रसार सामग्रीयों का किया गया विमोचन, तैयारियां अंतिम दौर में

jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ और रोटरी क्लब ‘आजाद’ झाबुआ द्वारा मिलकर 1 जुलाई को रोटरी के नवीन सत्र 2018-2019 की शुरूआत पर स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित आदर्ष विद्या मंदिर में मेगा स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरणों में है। इसी को लेकर क्लब की एक ओर महत्वपूर्ण बैठक बुधवार रात स्थानीय रोटरी सदन मंे संपन्न हुई। इस अवसर पर तैयारियांें की अंतिम रूप से चर्चा करने के साथ ही षिविर की प्रचार-प्रसार सामग्रीयों का भी विमोचन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडज्ञरी ने बताया कि षिविर का व्यापक पैमाने पर आयोजन के लिए इस बार रोटरी क्लब की दोनो संस्थाएं मिलकर उक्त षिविर का आयोजन करने जा रहंी है। जिसमें पारूल सेवाश्रम हाॅस्पिटल बड़ौदा के चिकित्सक एवं उनकी टीम अपनी सेवाएं देगी। षिविर में सभी प्रकार के रोगों का निःषुल्क उपचार कर निःषुल्क दवाई वितरण किया जाएगा। रोगियों का पंजीयन षिविर के दौरान ही किया जाएगा। वरिष्ठ रोटेरियन संजय कांठी ने बताया कि इस दौरान सभी के लिए चाय-नाष्ते की व्यवस्था भी आयोजक संस्थाओं की ओर से रहेगी। षिवर के समापन पर सभी चिकित्सकों एवं स्टाॅफ का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया जाएगा। यह प्रतीक चिन्ह रोटरी क्लब आजाद की ओर से प्रदान किए जाएंगे।

प्रचार-प्रसार सामग्रीयों का किया गया विमोचन
इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि आयोजनस्थल पर दो प्रवेष द्वार बनाए जाएंगे। साथ ही षिविर के होर्डिंग्स एवं बेनर शहर के मुख्य स्थानों पर लगा दिए गए है। षिविर के पेंपलेट्स का विमोचन संयुक्त रूप से दोनो संस्थाओं के पदाधिकारियों में वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, संजय कांठी, उंगग सक्सेना, डाॅ. आईएस तोमर, श्रीमती अर्चना राठौर, रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), सचिव हिमांष त्रिवेदी, रोटरी क्लब आजाद के आगामी सचिव देवेन्द्र पटेल, डाॅ. अरविन्द दातला, रोटरेक्ट क्लब उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, सचिव राकेष पोतदार, युवा रोटेरियन अर्पित संघवी, कार्तिक नीमा आदि द्वारा मिलकर किया गया। बैठक का संचालन हिमांष त्रिवेदी ने किया एवं अंत में आभार रोटरी क्लब आजाद के सचिव देवेन्द्र पटेल ने माना।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाडी मे बच्चो को किये फल वितरित
  • मछली जल की रानी एवं 20 तक गिनती सुन कहा षाबास

jhabua news
झाबुआ । जिले मे दो दिवसीय भ्रमण पर आई महामहिम राज्यपाल द्वारा आज झाबुआ जिले के ग्राम करडावदबडी मे आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं बच्चो से चर्चा की गई। साथ ही केंद्र की व्यवस्थाओ का अवलोकन भी किया गया। भ्रमण के दौरान उनके साथ विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, एसपी श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधि षासकीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने करडावदबडी के आंगनवाडी केंद्र पहुंचकर बच्चांे से चर्चा की एवं उन्हे अपने हाथो से फल वितरित किये। नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी भाषा मे मछली जल की रानी है कविता सुनाई एंव सभी ने 20 तक गिनती भी सुनाई इससे राज्यपाल बहुत हर्षित हुईं एवं बच्चो को कहा षाबास। ग्राम करडावद बडी मे महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा नषाबंदी एवं दहेजदापा रोकने के लिये किये जा रहे प्रयासो की कहानी सुनकर राज्यपाल ने गांव मे महिलाओ के प्रयास को महिला सषक्तिकरण का उदाहरण बताया। कार्यक्रम मे उपस्थित किषोरी बालिकाओ एवं महिलाओ को चर्चा के दौरान महामहिम राज्यपाल ने षासन द्वारा प्रसुति सहायता योजना मे दी जाने वाली 16 हजार राषि के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए गर्भवती के पोषण के लिये उसका उपयोग करने के लिए बताया।

उज्जवला योजना की महिला हितग्राही सुजिता ने राज्यपाल को बताई अपनी कहानी
  • ग्राम कालाखूंट मे राज्यपाल ने गैस कनेक्षन किये वितरित

jhabua news
झाबुआ । जिले मे दो दिवसीय भ्रमण पर आई महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज झाबुआ जिले के ग्राम कालाखूंट मे पहुंचकर उज्जवला योजना के हितग्राहियो से चर्चा की। हितग्राही श्रीमती सुजिता प्रवीण वसुनिया ने चर्चा के दौरान बताया कि उज्जवला योजना की वजह से उसके घर में घरेलू गैस कनेक्शन आया। इसके पहले वह आर्थिक रूप से इतनी सक्षम नहीं थी कि गैस कनेक्शन की राशि जमा करके गैस चूल्हे पर खाना बनाने का अपना सपना पूरा कर पाती। गैस कनेक्शन मिलने के पहले वह खाना बनाने के लिए घरेलू चूल्हे पर लकडी व गोबर के कण्डे का उपयोग करके खाना बनाती थी, इससे धुंआ निकलने की वजह से आंखो में जलन आॅसू आना एवं अन्य आॅंखो से संबंधी समस्या होती थी। और खाना बनने में भी समय लगता था, अब गैस कनेक्षन मिल जाने से, चूल्हे पर खाना जल्दी बन जाता है। साथ ही वर्ष भर के लिए खाना बनाने के लिए लकडी और कण्डे इक्टठा करने में जो समय बर्बाद होता था वह भी बचता है। राज्यपाल ने अन्य हितग्राहियो को भी उज्जवला योजना के गैस कनेक्षन वितरित किये। गैस कनेक्षन पाने वाली महिलाओ से उसके लाभ के बारे मे चर्चा की। ग्रामीणो को सौभाग्य योजना के बारे मे जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने ग्रामीणो को बिजली बिल माफी के लिए पंजीयन करवाने के लिये कहा एवं इसके लिए सभी अधिकारियो को निर्देषित किया।

केन्द्र और राज्य सरकार का महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
  • कालियाबडा मे महिला समूह से चर्चा के दौरान राज्यपाल ने कही अपनी बात

jhabua news
झाबुआ । ग्राम कालिया बडा मे महिलाओ से रुबरु चर्चा कर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार महिला सशक्तिकरण पर विषेष जोर दे रही है। केन्द्र और राज्य शासन की मंशा है कि महिलाएँ शिक्षित हों, स्वयं का रोजगार या नौकरी के क्षेत्र में आगे आयें। आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें। केन्द्र और राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना शुरू की है, जिससे महिलाओं के जीवन में क्रान्तिकारी बदलाव सामने आ रहा है। झाबुआ जिले के ग्राम कालियाबडा मे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो से चर्चा की एवं यह भी कहा कि यह योजना सभी के लिए है तथा सभी को इसका लाभ जरुर मिलेगा। साथ ही प्रसूताओ एवं महिला सषक्तिकरण के लिये कार्य कर रहे महिलाओ के समूह की सराहना की एवं उन्हे भविष्य मे ऐसे ही निरन्तर कार्य करने के लिए प्रेरित कर उनका मनोबल बढाया। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास मे पति पत्नि दोनो का नाम जोडा गया है ताकि आवास पर दोनो का बराबर हक रहे एवं कोई उन्हे उनके घर से बेघर ना कर पाये।

राज्यपाल द्वारा पिटोल स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया
     
jhabua news
झाबुआ । राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज झाबुआ जिले के पिटोल अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण कर मरीजों से रूबरू चर्चा की, प्रसूताओ को फल वितरित किये। इस अवसर पर उनके साथ विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सहित जनप्रतिनिधि षासकीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने विकलंाग पुर्नवास केंद्र का जायजा लिया
    
झाबुआ । झाबुआ जिले के भ्रमण पर आई राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने झाबुआ जिले के विकलांग पुनर्वास केंद्र का अवलोकन कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। राज्यपाल ने विकलांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ की व्यवस्थाओ को देखा एवं व्यवस्थित संचालन के लिए विकलांग पुनर्वास कंेद्र के स्टाफ एवं जिला प्रषासन की सराहना भी की। राज्यपाल द्वारा विकलांग बच्चो से मिलकर उन्हे चाॅकलेट व फल वितरित किये। भ्रमण के दौरान उनके साथ विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, एसपी श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधि षासकीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया
     
jhabua news
झाबुआ । राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान नगर पािलका झाबुआ द्वारा जिला मुख्यालय पर संचालित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया एवं 5 रूपये थाली में भोजन कर रहे ग्रामीणजनो से चर्चा कर व्यवस्था का फीडबैंक लिया एवं रसोई के संचालन के लिए जिले के प्रयासो की सराहना की। निरीक्षण के समय उनके साथ विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल ,विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु डोडियार एवं कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ,एसपी श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधि षासकीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

उत्साहवर्धन कार्यषाला मे विद्यार्थियो एवं महिलाओ से किया संवाद
     
झाबुआ । जिले मे भ्रमण के दौरान आयोजित उत्साहवर्धन कार्यषाला मे राज्यपाल श्रीमती पटेल ने महिलाओ एवं विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियो को हमेषा ऊंचे सपने देखने चाहिए, उन सपनो को साकार करने के लिए प्रयास एवं संघर्ष करने पडते है। उन्होने विद्यार्थियो से कहा कि हमे निरन्तर प्रयास करते रहने चाहिए एवं हमेषा समूह से जुडे रहना चाहिए। राज्यपाल ने उत्साहवर्धन कार्यषाला  मे अपने स्वयं के जीवन संघर्ष के बारे मे अपने अनुभव बताते हुए उपस्थित विद्यार्थियो एवं महिलाओ को ऊंचा स्थान प्राप्त करने के लिये हमेषा प्रयासरत रहने के लिये कहा। कार्यक्रम मे राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को हितलाभ का वितरण किया। साथ ही जिले के जेईई मेन्स एवं नीट परीक्षा मे चयनित विद्यार्थियो को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल एवं सुश्री निर्मला भूरिया ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे जेईई एडवान्स एवं नीट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियो एवं स्वयं सहायता समूह के माध्याम से लखपति बनी महिलाओ ने भी अपने अनुभव मंच से साझा कर उपस्थित महिलाओ एवं विद्यार्थियो का उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: