कर्नाटक के मुख्यमंत्री का आदेश, बैठक में मोबाइल ना लाएं अधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 जून 2018

कर्नाटक के मुख्यमंत्री का आदेश, बैठक में मोबाइल ना लाएं अधिकारी

karnatka-cm-order-no-mobile-for-officials
बेंगलुरू, 3 जून, कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ दिनों बाद ही एच. डी. कुमारस्वामी ने प्रदेश सरकार के अधिकारियों पर बैठक में मोबाइल लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।  एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह आदेश अनुशासन लाने तथा बैठक के दौरान ध्यान भटकने से बचाने के उद्देश्य से लिया है। प्रदेश की मुख्य सचिव के. रत्ना प्रभा ने बताया, "मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि अधिकारी बैठकों के दौरान ध्यान भटकने से बचने और अनुशासन का पालन करने के लिए मोबाइल ना लाएं।" मुख्य सचिव ने इसे स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा, "महत्वपूर्ण बैठकों के दौरान ध्यान हटाने से बचाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है।" 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 10 दिनों में कुछ ही बैठकों के बाद कुमारस्वामी ने यह निर्णय लिया है। प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि कुमारस्वामी के निर्णय पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: