पटना , चार जून, राजद प्रमुख लालू प्रसाद मुंबई के एक अस्पताल में करीब पखवाड़े भर इलाज कराने के बाद आज पटना लौट आए। लेकिन सर्जरी के लिए उन्हें कुछ ही हफ्तों में फिर से वहां जाना पड़ सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती , दामाद शैलेश और पार्टी विधायक भोला यादव भी गए थे। राजद प्रमुख एक व्हील चेयर पर हवाई अड्डा से बाहर आए। काफी संख्या में वहां मौजूद उनके समर्थकों ने उनकी अगुवानी की। भोला यादव ने संवाददाताओं से कहा कि प्रसाद 22 मई को मुंबई गए थे। उन्होंने बताया , ‘‘ डॉक्टरों ने कहा है कि हीमोग्लोबिन कम हो गया है और उन्हें दो हफ्ते में सर्जरी करा लेनी चाहिए। ’’ चारा घोटाला के कई मामलों में कैद की सजा काट रहे लालू फिलहाल अस्थायी जमानत पर जेल से बाहर हैं। मेडिकल इलाज के लिए झारखंड उच्च न्यायालय ने उनकी अस्थायी जमानत मंजूर की थी। राजद के वरिष्ठ विधायक आलोक मेहता ने बताया कि लालू को किडनी की बीमारी के इलाज के लिए एक बड़े शहर में जाने की जरूरत है। छह हफ्तों की अस्थायी जमानत की अवधि इसके लिए पर्याप्त नहीं है। हम आशा करते हैं कि उन्हें जल्द ही नियमित जमानत मिल जाएगी।
सोमवार, 4 जून 2018
बिहार : इलाज के बाद मुंबई से पटना लौटे लालू
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें