मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04 जून, :जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा सभी योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को उनके खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से किये जाना है। प्रारंभिक शिक्षा अंतर्गत 06 से 14 आयु वर्ग या उससे उपर वाले आयु वर्ग के मधुबनी जिला अंतर्गत लगभग 4.5 लाख विद्यार्थियों का खाता खोलना शेष है। बैठक में विभिन्न बैंक के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केन्द्र या चिन्हित विद्यालय पर दिनांक 07 से 12 जून के बीच समय(सुबह 10ः00 बजे से शाम 03ः00 बजे तक) षिविर लगाकर विद्यार्थियों का खाता खोलने एवं आधार सिडिंग कराने का कार्य किया जायेगा। सभी बैंको को खाता खोलने संबंधी निदेष जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मधुबनी द्वारा दिया गया है। प्रखंड स्तर पर प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी एवं संकुल स्तर पर संकुल समन्वयक को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेवारी संयुक्त रूप से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संकुल समन्वयक की होगी। विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2018-19 का पुस्तक की राषि छात्र-छात्रा के खाता में डी0बी0टी0 के माध्यम से भेजा जायेगा। छात्र-छात्रा पुस्तक बाजार से खरीद सकेंगे। वित्तीय वर्ष 2017-18 का पोषाक की राषि का खाता नहीं खुलने के कारण लाभुक के खाता में राषि नहीं भेजा जा सका है। ग्रीष्मावकाष में दिनांक 11.06.2018 एवं 12.06.2018 को को कैंप संचालित रहेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखंड के सभी षिविरों का प्रतिदिन निरीक्षण करने एवं विद्यार्थियों का खुलवाने में सार्थक प्रयास करने का निदेष दिया गया है। साथ ही जिला अग्रणी प्रबंधक को प्रखंड के सभी संबंधित बैंक से खाता खोलने संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त कर उन्हें प्रतिवेदित करने का निदेष दिया गया है। जिला स्थर पर श्री शंभू दास,लेखा पदाधिकारी को प्रतिदिन प्रखंड से प्रतिवेदन प्राप्त कर उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित करने का निदेष दिया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी,मधुबनी, जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, जिला अग्रणी प्रबंधक,मधुबनी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,सर्वषिक्षा के द्वारा संयुक्त आदेष भी निर्गत किया गया है।
सोमवार, 4 जून 2018
मधुबनी : 07 से 12 जून तक संकूल संसाधन केन्द्रों पर विद्यार्थी का खोला जाएगा खाता
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें