मधुबनी : DM ने किया मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जून 2018

मधुबनी : DM ने किया मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक

mission-indradhanush-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 18 जून,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नियमित टीकाकरण की गहन समीक्षा एवं दिनांक 19 जून से प्रारंभ हो रहे विषेष सघन मिषन इंद्रधनुष कार्यक्रम की पूर्व तैयारी की समीक्षा एवं दस्त नियंत्रण पखवाड़ा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में श्री अमरनाथ झा,सिविल सर्जन,मधुबनी,श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्री विनोद कुमार पंकज,प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई0सी0डी0एस,मधुबनी एवं सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें मधेपुर प्रखंड ए0एन0एम0 की कमी के कारण 100 प्रतिषत साईट सेषन नहीं होने की बात उन्हें बतायी गयी। उन्होने मंगलबारीय बैठक को तत्परतापूर्वक करने का निदेष दिया। साथ ही आर0आई0 माईक्रोप्लान में प्रगति लाने का भी निदेष दिया। आर0आई0 टैली सीट में लदनियां, मधेपुर एवं राजनगर में कुल आकड़ा नहीं दिया गया था,जिला पदाधिकारी द्वारा उन्हें हिदायत दी गयी कि अगली बैठक में सभी आंकड़ों का सही योग के साथ टैली सीट का प्रजेंन्टेषन प्रस्तुत करेें। जिला पदाधिकारी द्वारा लौकही,बाबूबरही एवं हरलाखी प्रखंडों में पूर्णतः प्रतिरक्षण पर ध्यान देने का निदेष दिया गया। लौकही,बाबूबरही एवं हरलाखी के एम0ओ0आई0सी0 से प्रतिरक्षण पूर्ण नहीं होने के कारण स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। लौकही को निदेष दिया गया कि वैक्सीन बैग में वैक्सीन डालकर ही उपयोग किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: