वीएनएस नेक्स्ट टाॅप माॅडल में प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 जून 2018

वीएनएस नेक्स्ट टाॅप माॅडल में प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

  • चयनित प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर मौका दिलाने का कार्य किया जायेगा 

modeling-show-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)। मॉडलिंग की दुनिया में युवक युवतियों की प्रतिभाओं के अंदर छिपी हुनर को निखारने के लिए आॅडिशन का आयोजन किया गया। इस माॅडलिंग शो का आयोजन शहर की सांस्कृतिक संस्था राॅयल इन्वेंट प्लानर के तत्वावधान में किया गया। लक्शा स्थित ईश्वर टाॅवर अरोरा क्लासेस में आयोजित इस आॅडिशन में कुल 200 युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया। इसमें शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपनी माॅडलिंग का हुनर दिखाया। आॅडिशन में उनके चेहरे की हंसी से लेकर रैंप वाॅक व पहनावके तरीके पर परखा गया। किसी ने वेस्र्टन तो किसी ने पारंपरिक लूक अपनाया और खुद को बेहतर साबित करने की पूरी कोशिश की। निर्णायक की भूमिका में वस्त्रा कलेक्शन के कुशल जायसवाल एवं रौशनी जायसवाल, फैशन फोटोग्राफर सौरभ ठाकुरस्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड अंबेस्डर साकिब प्रोफेशनल माॅडल सलमान सिक्का रहे। इसमें फानल के लिए 20 युवक व युवतियों को चुना जायेगा। ग्रैंड फिनाले बनारस में ही किया जायेगा। आॅडिशन में बीएचयू से आयुर्वेद में डाक्टरी की पढ़ाई कर रही मुस्कान ने हुनर दिखाया। 10वीं की छात्रा आयुशी का बचपन से माॅडलिंग का सपना रहा है। इस अवसर पर संस्था की ओर से अनूप यादव, सेजल जायसवाल, रौशन श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, आदित्य, शुभम, अविनाश व साविज आदि उपस्थित थे। आयोजक मंडल ने बताया कि वस्त्र हम सबके जीवन में विशेष भूमिका निभाते हैं। चाहे वो फौजी हो या आम जनमानस वस्त्रों का फैशन जगत से बहुत लेना देना है। क्योंकि हर तबके में पोशाक इंसान को सजाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मॉडलिंग से मतलब महज रैंप पर कैटवॉक करना नहीं, बल्कि मॉडलिंग की फील्‍ड में काफी चीजें करने क‍ो है। आपके पास अच्छा फिगर है, चेहरा भी फोटोजेनिक है, आत्मविश्वास भरपूर है मॉडलिंग को बतौर करियर चुनकर आप भी शोहरत कमा सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: