बिहार : बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा रायगंज के नए बिशप नियुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 जून 2018

बिहार : बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा रायगंज के नए बिशप नियुक्त

  • इसकी अधिकारिक द्योषणा 8 जून को की गयी, रोम में रहने वाले पोप फ्रांसिस ने किया बिशप नियुक्त 

new-bishop-in-betiyah
बेतिया. माता कलीसिया के शिखर पुरूष संत पिता फ्रांसिस ने बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल  फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा (52), को रायगंज धर्मप्रांत के नए बिशप के रूप में नियुक्त किया है। 8 जून, 2018 को दोपहर में स्थानीय समय पर 15:30 घंटे, भारतीय मानक समय के अनुरूप रोम में सार्वजनिक किया गया। फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा का जन्म 3 मार्च, 1965 को गुमला धर्मप्रांत के कटकाथी गांव में हुआ . उन्होंने मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत में माइनर सेमिनरी में भाग लिया.विश्व ज्योति गुरुकुल, वाराणसी में दर्शनशास्त्र और भोपाल क्षेत्रीय सेमिनरी में धर्मशास्त्र का अध्ययन किया.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत में उनका पुरोहिताभिषेक 3 मई,1997 में हुआ.इसके बाद 1998 में धर्मप्रांत का विभाजन होने पर फादर बेतिया धर्मप्रांत में आ गये. फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा ने 1997 -2000 चुहरी में सहायक पल्ली पुरोहित की भूमिका में रहे. इसके बाद 2000-2004 चनपटिया में पैरिश प्रिस्ट रहें. 2004-2009 दुसैया में पैरिश प्रिस्ट रहे.  इसके साथ संत पीटर माइनर सेमिनरी के रेक्टर रहें. 2009 - 2015 चखनी के पैरिश प्रिस्ट रहे, 2015 रामनगर में पैरिश प्रिस्ट रहें.2017 से बेतिया के विकर जनरल रहें। 2018 में रायगंज के बिशप नियुक्त हुए. पश्चिम चंपारण के भी डीन रहे, पल्ली परिषद के सदस्य, डायोसेसन कंसल्टर, लिटर्जी और वोकेशन कमीशन और वोकेशन प्रमोटर के प्रभारी भी रहे हैं।  बेतिया धर्मप्रांत में एक पुरोहित के रूप में शानदार पारी 20 साल पूर्ण करने वाले फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा को बिशप बनने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.अव्वल बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेवास्टीयन गोबियस, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह, सिस्टर जर्मीना केरकेट्टा, सुलेखा रवि आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

कोई टिप्पणी नहीं: