दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 18 जून : एयर फोर्स स्टेशन पर नये कमांडेंड आॅफिसर के पद भार ग्रहण को लेकर विशेष पैरेड का आयोजन किया गया. जिसमे नये कमांडेंड के रूप में राजेश कुमार ने पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर पूरा दरभंगा एयरफोस परिवार के साथ कमांडेंड राजेश कुमार की पत्नी सह सीनियर पायलट प्रिया भी मौजूद थी. करीब एक घंटे चले इस कार्यक्रम में कमांडेंड ने दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन के गतिविधियों का भी जायजा लिया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कमांडेंड आॅफिसर राजेश कुमार ने कहाँ की दरभंगा एयर फॉर्स स्टेशन चुनोतियो भड़ा है. यहां विकाश के बहुत सम्भावनाये है. वायु सेना के साथ सिविल एडमिन एंव स्थानीय लोगो के लिए खड़ा उतरना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहाँ की बाढ़ के समय राहत कार्य चलाना भी इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है. सिविल एडमिन के हर जरूरतों को पूरा करना और वायु सेना से सरकार की उम्मीद पर खड़ा उतरना मुख्य उद्देश्य होगा. उन्होंने चीन के मुद्दे पर कहाँ की चीन की ओर से कोई चुनौती आती है, तो दरभंगा एयर फॉर्स स्टेशन सभी चुनोतियो के लिए तैयार है. उन्होंने कहाँ की वैसे अभी चीन से संबंध अच्छे है. उन्होंने दरभंगा से निजी हवाई उड़ान सेवा को इस क्षेत्र की जरूरत बताते हुए इसके लिए सरकार द्वारा दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन पर किये जा रहे डेवलपमेंट कार्यो को सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से पूरा सहयोग करने की बात कही. मूल तह बिहार के रहने वाले सीओ राजेश कुमार अपने गृह राज्य में पद स्थापन से काफी खुश दिखे. वहीं स्थांतरण के लिए पदभार देते निवर्तमान सीओ दीपक कुमार ने अपने दो साल के कार्य और अनुभवों को भी रखा. इस मौके पर वायु सेना महिला कल्याण संस्था के अध्यक्ष के रूप में दीपक कुमार की पत्नी अर्चना ने भी अपने अनुभवों को साझा किया. वही नये कमांडेंड राजेश कुमार के पत्नी और सीनयर पायलेट प्रिया ने कहां कि उनका उद्देश्य स्थानीय युवाओ,महिलाओ को एयर फोर्स के प्रति जागरूक करना और उनके बीच समाजिक सरोकार की भावना को बढ़ाना मुख्य उद्देश्य होगा.
सोमवार, 18 जून 2018
दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन के नये कमांडेन्ट राजेश ने कार्य सम्हाला
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें